26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहब, यहां गुमठियां लगाई तो छिन जाएगा 300 परिवारों का सुकू न

एमपी नगर रेलवे लाइन किनारे 200 गुमठियां विस्थापित करने की तैयारी में नगर निगम, इधर रहवासियों ने अफसरों को जताया विरोध

2 min read
Google source verification
mp nagar

साहब, यहां गुमठियां लगाई तो छिन जाएगा 300 परिवारों का सुकू न

भोपाल. एमपी नगर में रचना नगर अंडरब्रिज के पास से जोन दो के मीरा कॉम्प्लेक्स तक के करीब 700 मीटर से अधिक लंबे क्षेत्र में टुकड़ों-टुकड़ों में 200 गुमठियां विस्थापित करने की कवायद चल रही है। रेलवे की बाउंड्रीवॉल के बाद यहां करीब 20 फीट तक की जगह निकल रही है, जिन पर गुमठियां विस्थापित होंगी।

इस पूरी लाइन में सिग्लेक्स व मल्टी में करीब 300 परिवार रहते हैं। ये लोग पहले ही यहां 200 से अधिक दुकानों की खटपट और ट्रैफिक जाम से परेशान हैं। अब नई 200 गुमठियां इनकी दिक्कत को अधिक बढ़ा देंगी। रहवासी अपनी इसी समस्या को लेकर मंगलवार को अपर आयुक्त अतिक्रमण कमल सोलंकी से मिले। यहां उन्हें बताया कि रेलवे लाइन के किनारे किसी भी तरह नया कब्जा न कराएं। ये जमीन खाली रहने दें या फिर पार्किंग के लिए उपयोग करें। इन्हें तो निगम प्रशासन ने दिखवाने का आश्वासन दे दिया, लेकिन मौके पर अपने कर्मचारियों के माध्यम से उपलब्ध जमीन की लेवलिंग करवा दी। बताया जा रहा है कि एमपी नगर जोन एक से हटाई गुमठियों में से करीब 200 को यहां विस्थापित किया जाएगा।

चित्तौड़ कॉम्प्लेक्स के आसपास ही 25 से अधिक गुमठियों, दुकानों से दिक्कत

रेलवे लाइन किनारे चित्तौड़ कॉम्प्लेक्स के पास ही अभी सांची पार्लर से लेकर शोरूम व अन्य दुकानें हैं। यहां रोड साइड में कई गुमठियां भी हैं। रहवासी आलोक भंडारी का कहना है कि इन्हें हटाने के लिए निगम को कई बार कह चुके हैं, लेकिन पुरानी हटाने की बजाय नई रखवाई जा रही हैं।

पहले विस्थापित करने का कहा, अब हटा दिया

पंजाब डेयरी के सामने से मई 2016 को विस्थापित किए 17 व्यापारियों को निगम ने अब हटा दिया। इन्हें पहले आश्वासन दिया था कि बोर्ड ऑफिस चौराहे के पास बन रहे हॉकर्स कॉर्नर में स्थान दिया जाएगा, लेकिन दुकानें बनने के बाद निगम मुकर गया। इन व्यापारियों ने मंगलवार को कलेक्टर से मुलाकात की। व्यापारी राजेश मिश्रा का कहना है कि जब एक बार हमें विस्थापित किया, हमे निगम ने इसके लिए विस्थापन पत्र दिया और इसी आधार पर बिजली कंपनी ने कनेक्शन दिया तो फिर नए हॉकर्स कॉर्नर में हमारी जगह दूसरों को क्यों स्थान दिया जा रहा? अभी विवाद जारी है और स्मार्टसिटी व निगम के संबंधित अफसर जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

...तो ब्लॉक हो जाएगी एमपी नगर में रेलवे लाइन किनारे की रोड
गुमठियां शिफ्ट हुई तो यहां दस मीटर चौड़ी रोड ब्लॉक होने की स्थिति बनेगी। इसकी स्थिति ठीक वैसी ही होगी, जैसी बैंक स्ट्रीट की है। रहवासी नरेश गुर्जर का कहना है कि रेलवे लाइन किनारे की ये रोड गुमठी स्ट्रीट होगी और यहां से वाहन निकालना तक मुश्किल हो जाएगा। रहवासियों का जीवन भी दूभर हो जाएगा। अपर आयुक्त कमल सोलंकी का कहना है कि रहवासियों ने शिकायत की है, उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे, जैसे निर्देश होंगे उसी तरह काम करेंगे। फिलहाल तो लेवलिंग कराई है।