
Hair Care Tips: खूबसूरत, घने, लंबे और शाइनी बाल हों तो आपको कोई भी इग्नोर नहीं कर सकता। खूबसूरत बालों पर हर किसी की नजर ठहर जाती है। लेकिन जैसे ही ये खूबसूरत बाल डैमेज होना शुरू हो जाएं, तो आपके मुंह से निकलता है ना जाने किसकी नजर लग गई कि आपके बाल खराब होना शुरू हो गए। लेकिन क्या आपने बालों की खराबी को लेकर कभी अपने हेयर कॉम या हेयर ब्रश की ओर नजर डाली है? अगर आपका जवाब ना है, तो आपको देखना चाहिए कि कहीं आपका हेयर ब्रश कहीं गंदा तो नहीं है। अक्सर कई लोग लंबे समय तक हेयर ब्रश को साफ नहीं करते। इसलिए वे काफी गंदे हो जाते हैं। अगर आप इस गंदे हेयर ब्रश से ही डेली अपने बाल संवार रही हैं, तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है, क्योंकि तब आपके बालों को किसी की नजर नहीं लगी, बल्कि आपकी लापरवाही आपके बालों के खराब होने का कारण बन रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं गंदा कंघा यूज करने के ऐसे नुकसान, जानने के बाद आप हमेशा क्लीन रखेंगी हेयर कॉम या हेयर ब्रश...
* बालों में गंदा कंघा इस्तेमाल करने से स्कैल्प पर बैक्टीरिया का अटैक होने लगता है। इसकी वजह से स्कैल्प से जुड़ी कई सारी परेशानियां होने लगती हैं। बालों में रूसी और खुजली आम समस्या है जो लोगों को परेशान करती है। इसीलिए स्कैल्प को साफ रखने के लिए हमेशा कंघा भी साफ ही यूज करें।
* अगर लंबे समय गंदा कंघा यूज किया जाए, तो बाल बेजान होने लगते हैं और झडऩा शुरू हो जाते हैं।
* अगर आप लंबे समय से एक ही कंघा इस्तेमाल कर रहे हैं और उसे साफ भी नहीं करते हैं तो इसकी वजह से आपको रूसी हो सकती है। इससे डेंड्रफ तेजी से बढ़ता है और सेरोइसिस तक आपको झेलना पड़ सकता है।
* हमेशा बिना तेल वाला और साफ कंघा इस्तेमाल करना चाहिए।
* गंदे कंघे की वजह से इन्फेक्शन का खतरा भी तेजी से बढ़ जाता है। अगर इन्फेक्शन हुआ तो डॉक्टर के पास जाना जरूरी हो जाएगा।
* आपको बता दें गंदे कंघे की वजह से जम्र्स और गंदगी बालों में चिपक जाती है जो बालों की ग्रोथ रुकने लगती है।
Updated on:
05 Oct 2023 05:56 pm
Published on:
05 Oct 2023 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
बर्खास्तगी के बाद 13 साल से घर में थे पिता, वर्ल्ड चेंपियन क्रिकेटर बेटी ने फिर लगवा दी सरकारी नौकरी

