
बिना कलर या हेयर डाई के ऐसे घर बैठे करें अपने बाल काले, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट!
भोपाल। इन दिनों लगातार हो रहे खानपान में बदलाव के चलते कम उम्र में भी बाल सफेद होने शुरू हो गए हैं। बालों में अचानक आ रहे इस परिवर्तन से सबसे ज्यादा युवतियां या महिलाएं प्रभावित होती हैं। क्योंकि वे बालों को लेकर अधिकांश तौर पर काफी चिंतित रहती हैं।
समय से पहले बालों का सफेद रंग जहां एक ओर आपको तनाव देता है, वहीं ये आपके आत्मविश्वास पर भी काफी तेज चोट करता है। साथ ही आपके इंप्रेशन पर भी निगेटिव प्रभाव डालता है।
जिसके चलते सफेद बाल की समस्या शुरू होते ही सबसे पहले लोग उन्हें एक-एक उन्हें काट देते हैं, या फिर पार्लर में जाकर महंगा हेयर कलर side effects कराते हैं। वहीं कुछ लोग तो पैसे बचाने के चक्कर में घर पर ही हेयर डाई लगा लेते हैं।
मगर इन सबसे आपके बाल पहले से ज्यादा खराब तो होते ही हैं साथ ही आपके पैसे भी बर्बाद होते हैं। वहीं इनके होने वाले साइड इफेक्ट आपको बहुत ज्यादा नुकसान तक पहुंचा सकते हैं।
यहां तक की कहा जाता है कि कलर में अमोनिया के चलते वे बाल भी सफेद हो जाते हैं जो अब तक काले थे, इसके अलावा इस कलर्स का आंखों पर भी काफी दुष्प्रभाव बताया जाता है।
यदि आपके बाल भी उम्र से पहले सफेद होने लगे हैं? तो आज हम आपको कुछ खास उपाय बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप उन्हें बिना किसी साइड इफेक्ट के घर में ही प्राकृतिक तरीके से वापस काला white hairs become black कर सकते हैं। जानकारों का कहना है कि इस उपाय से आपके बाल 7 से 10 दिनों में प्राकृतिक रूप से वापस काले Hair color with guaranteed no side effect हो जाएंगे।
ऐसे करें अपने बालों को काला...
बालों को प्राकृतिक तरीके से काला करने के संबंध में ब्यूटीशियन और डायटीशियन उषा त्रिवेदी का कहना है कि आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आपके बालों के लिए आलू का छिलका no side effect guaranteed किसी वरदान से कम नहीं होता है।
उनके अनुसार इसमें मौजूद स्टार्च एक प्राकृतिक रंग के रूप में काम करता है। इतना ही नहीं आलू के छिलके में विटामिन ए, बी और सी होते है, जो स्कैल्प पर जमे तेल को हटाकर डैंड्रफ नहीं होने देते हैं। इसके अलावा आलू में आयरन, जिंक, पोटेशियम और कैल्शियम जैसे कई खनिज भी होते हैं, जिनकी वजह से बालों का गिरना भी कम होता है।
आलू के छिलके का हेयर मास्क, ऐसे बनाएं...
सबसे पहले आलू के छिलके उतार लें। इसके बाद इन छिलकों को एक कप पानी में अच्छे use potato peels to get rid of white hairs in hindi से उबालें। जब यह पूरी तरह उबल जाए, तो इसे 5 से 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
मिश्रण को पकाने के बाद इसे थोड़ी देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दें। अब इस पानी को एक बर्तन में भरकर रख लें। इस पानी में से तीखी गंध आएगी जिससे छुटकारा पाने के लिए आप इसमें कुछ बूंद लैवेंडर ऑयल भी डाल सकते हैं।
ये है इसे लगाने का तरीका...
उषा त्रिवेदी के मुताबिक अब इस मिश्रण को लगाने के लिए पहले अपने बालों को साफ करें। क्योंकि इसे साफ और गीले बालों में लगाया जाए तो ज्यादा फायदेमंद होगा।
बालों को साफ करने के बाद आलू के छिलके के इस पानी से पांच मिनट तक स्कैल्प की मसाज करें और आधे घंटे के लिए बालों पर छोड़ दें। अगर मिश्रण कुछ देर बालों में रहता है तो शानदार तरीके से काम करता है। इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
Updated on:
17 Oct 2018 04:51 pm
Published on:
17 Oct 2018 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
