ब्यूटीशियन इला द्विवेदी का कहना है कि आजकल कॉलेज गल्र्स से लेकर ऑफिस गल्र्स तक सब बालों को हाईलाइट करना पसंद करते हैं। फेयर कलर वालों पर कॉपर, बरगंडी और गोल्डन कलर अच्छे लगते हैं जबकि डार्क कॉम्प्लैक्शन पर बरगंडी, रैडिश, और कॉपर कलर फबते हैं। वहीं, सांवले रंग वाली लड़कियों पर बरगंडी, गोल्डन और मिक्स कलर अच्छे लगते हैं। हाईलाइट के कलर को आईब्रो के कलर से भी मैच करना जरूरी है।