18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेयर हाईलाइटिंग का कूल फैशन, आप दिखेंगी मॉडर्न और नेचुरल भी

हेयर का नेचुरल कलर रखने में भी करता है मदद, एक्सपट्र्स ने दिए टिप्स...

2 min read
Google source verification

image

sanjana kumar

Apr 22, 2016

hair style

hair style

भोपाल। आज के समय में सफेद बालों को छिपाने के लिए ही बस कलर नहीं किया जाता बल्कि आजकल गल्र्स अपना लुक चेंज करने के लिए भी हेयर में कलर करती हैं। बालों में कलर करने का दौर तो पुराना है लेकिन इसके तरीकों में बहुत बदलाव आया है। पूरे बालों को कलर करने की बजाय लड़कियां अब हाफ हेयर्स या कुछ स्ट्रिप्स में ही हाईलाइट करने लगी हैं, जो न केवल आपको कूल लुक देता है, बल्कि हेयर का नेचुरल कलर रखने में भी मदद करता है।

स्किन टोन के हिसाब से चुनें कलर

hair style

ब्यूटीशियन इला द्विवेदी का कहना है कि आजकल कॉलेज गल्र्स से लेकर ऑफिस गल्र्स तक सब बालों को हाईलाइट करना पसंद करते हैं। फेयर कलर वालों पर कॉपर, बरगंडी और गोल्डन कलर अच्छे लगते हैं जबकि डार्क कॉम्प्लैक्शन पर बरगंडी, रैडिश, और कॉपर कलर फबते हैं। वहीं, सांवले रंग वाली लड़कियों पर बरगंडी, गोल्डन और मिक्स कलर अच्छे लगते हैं। हाईलाइट के कलर को आईब्रो के कलर से भी मैच करना जरूरी है।

अलग-अलग हैं तरीके

hair style

ब्यूटीशियन सरिता श्रीवास्तव बताती हैं कि वॢकंग वीमन्स के लिए पूरे बालों को हाईलाइट करना मुश्किल होता है। इसलिए हाईलाइट में नए-नए स्टाइल लड़कियां आजमाती हैं। आप बालों की कुछ स्ट्रिपेस लेकर उन्हें कलर करवा सकते हैं या सिर्फ नीचे के बालों को कलर कर सकते हैं ताकि पॉनी करते समय वे अलग से दिखें। इसके साथ ही कुछ स्ट्रॉंग स्ट्रिप्स के साथ थोड़े नीचे के बालों में कलर करने का भी ट्रेंड है।

ओमरे कलर लेटेस्ट ट्रेंड में

hair style

ब्यूटीशियन सरिता श्रीवास्तव का कहना है कि सब्यूड कलर्स आजकल बहुत डिमांड में हैंं। इसमें आपके बालों के कलर से मिलते-जुलते डार्क या लाईट शेड की स्ट्रिप्स बालों में डाल दी जाती हैं। इसके अलावा ओमरे कलर भी लेटेस्ट ट्रेंड में हैं। इसमें ऊपर डार्क, फिर लाइट, फिर और लाईट, इस तरह से बालों में कलरिंग की जाती है।

ये रखें ध्यान

- हाईलाइट किसी अच्छे प्रोफेशनल से ही करवाएं, क्योंकि कलर की ज्यादा क्वांटिटी आपके बालों को हार्म कर सकती है।

- जिन्हें डेंड्रफ की समस्या है, वे हाईलाइट न करें क्योंकि यह कलर से बालों की स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकता है

- अगर आपने पूरे बालों में कलर लिया है, तो 1-1.5 महीने में टचअप लेते रहें क्योंकि रूट से उगने वाले बालों का कलर आपके कलर से मैच नहीं करेगा।

- अधिक उम्र की महिलाएं सोचती हैं कि बालों में काला रंग अच्छा दिखेगा। लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि इससे आपकी उम्र अधिक लगती है और आपकी रिंकल्स भी दिखती हैं। इसलिए आपको ब्राउन शेड या किसी दूसरे रंग का नंबर 4 ट्राय करना चाहिए।

ये भी पढ़ें

image