26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश के हाजियों की अगले हफ्ते से होगी वतन वापसी

- 18 जुलाई से मदीना से भोपाल लौटेगी पहली हज फ्लाइट - प्रदेश से करीब आठ हजार लोग गए हैं यात्रा पर

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Shakeel Khan

Jul 10, 2023

प्रदेश के हजयात्रियों की अगले हफ्ते से होगी वतन वापसी

प्रदेश के हजयात्रियों की अगले हफ्ते से होगी वतन वापसी

भोपाल। प्रदेश के हजयात्रियों की वतन वापसी का सिलसिला अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगा। मदीना से भोपाल के लिए सीधी फ्लाइट आएंगी। इस वर्ष प्रदेश से करीब आठ हजार लोग प्रदेश से हजयात्रा पर रवाना हुए हैं। इंदौर से रवाना होने वाले वाले दो दिन पहले लौटेंगे।

जानकारी के अनुसार 7 जून से हजयात्रा की उड़ानें शुरू हुई थी। राजधानी के राजाभोज एयरपोर्ट से करीब दो हजार लोग मुकद्दस सफर पर रवाना हुए थे। इनकी वापसी का सिलसिला 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। वापसी का यह सिलसिला पूरे महीने चलेगा। पहली उड़ाने से 160 हाजी आएंगे। हाजियों की वापसी मदीना से होगी। रवाना होने पर यात्री जद्दा पहुंचे थे। वहां से मक्का का सफर रहा। मदीना पहुंचकर लौटने का सिलसिला शुरू होगा।

माह के दूसरे सप्ताह में इंदौर पहुंचेंगे हाजी

भोपाल के मुकाबले इंदौर से हज उड़ाने पहले शुरू हुई थी। ऐसे में वापसी का सिलसिला भी यहां पहले होगा। यहां महीने के दूसरे सप्ताह हाजी पहुंचेंगे। इनकी वापसी भी मदीना से ही होगी।

पांच हाजी हुए कम, सफर के दौरान इंतकाल, मक्का में सुपुर्दे खाक

जानकारी के मुताबिक इस बार पूरे हज सफर में प्रदेश के करीब पांच हाजियों का इंतकाल हो गया है। जिनको परिजन की सहमति के साथ मक्का में ही सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। हज समन्वयक् बनकर सउदी अरब गए प्रदेश हज कमेटी के सीईओ सैय्यद शाकिर अली जाफरी ने इसकी पुष्टि की है। अलग-अलग कारणों से मक्का में इनका इंतकाल हो गया है। ज्यादातर को हृदयघात कारण बताया गया है। भोपाल से एक यात्री सहित इनमें जबलपुर, हरदा, ख्ंडवा, सीधी के हजयात्री शामिल हैं।