15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

haj yatra: मक्का की गलियों में खो गई गुना की रईसा, खोजने में रही मशक्कत, पहुंचाया रिहाइश तक

- शनिवार केा हज की चौथी उड़ान से 160 यात्री रवाना, प्रदेश से डेढ़ हजार लोग हो चुके रवाना भोपाल। प्रदेश से करीब पंद्रह सौ हजयात्री जद्दा होते हुए मक्का पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर इनके लिए विशेष बसें लगी हैं। जो बिल्डिंग तक पहुंचा रही हैं। शुक्रवार को दूसरी बस में बैठने से गुना से हजयात्रा पर गईं एक यात्री भटक गईं थी। आवंटित बिल्डिंग तक पहुंचाने के लिए वहां मौजूद अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद तय बिल्डिंग तक पहुंचाया।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Shakeel Khan

Jun 10, 2023

haj yatra

प्रदेश के हाजियों का मक्का पहुंचने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार की रात गुना से हज सफर पर पहुंचीं रईसा खानम अपनों से बिछड़ गईं। वे हरम शरीफ की जियारत के लिए अपने मेहरम के साथ पहुंचीं थीं। रात 4.05 बजे के आसपास जब वे अपनी बिल्डिंग में वापसी के लिए चलीं तो भूल से किसी दूसरी बस में बैठ गईं। जब वे अपने ठिकाने पर नहीं पहुंचीं तो उनकी तलाश शुरू हुई। इस गुमशुदगी की खबर मप्र के स्टेट हज को ऑर्डिनेटर शाकिर अली जाफरी को को दी गई। जिसके बाद उन्होंने को ऑर्डिनेशन कमेटी को अलर्ट किया। सारी रात की मशक्कत के बाद आखिरकार उन्हें तलाश कर लिया गया और सलामती के साथ उनके मेहरम के पास उनकी बिल्डिंग तक पहुंचा दिया गया। अजीजिया की बिल्डिंग नंबर 293 में वे ठहरी हैं।

चौथी फ्लाइट से 160 यात्री रवाना
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से शनिवार सुबह हज की चौथी उड़ान रवाना हई। स्पाइट जेट की उड़ान संख्या एसजी 5210 से 160 यात्री रवाना हुए हैं। इंदौर से भी हज उड़ान का सिलसिला जारी है।

खिदमत के लिए मौजूद एम्बेसेडर तक
प्रदेश के हाजियों के लिए इस बार खास यह है कि उनकी सुविधाओं और राहत पर निगरानी रखने के लिए सउदी अरब में पदस्थ भारतीय राजदूत मप्र से ही ताल्लुक रखते हैं। 1997 बैच के आईएफएस डाॅ. सौहेल खान मूलतः इंदौर के रहने वाले हैं। पूर्वमें लैबनान में भारतीय राजदूत रहे हैं। जनवरी 2023 में उन्होंने किंगडम ऑफ सउदी अरबिया में आमद दी है।

इधर केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर पहुंची भोपाल मूल की निवासी आईएएस अधिकारी डाॅ. रूही खान भी इन दिनों हज मिशन पर सउदी अरब में मौजूद हैं और प्रदेश के हाजियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिशों में जुटी हुई हैं।