3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुड न्यूज: देश में सबसे ज्यादा बेड वाला अस्पताल बना ‘हमीदिया’, मिल गई NABH मान्यता

Hamidiya Hospital: उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने हमीदिया चिकित्सालय भोपाल को 5 वर्षों के लिए एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने पर डीन जीएमसी डॉ. कविता सिंह, हमीदिया चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. सुनीत टंडन और पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी।

less than 1 minute read
Google source verification

Hamidiya Hospital

Hamidiya Hospital: हमीदिया अस्पताल को 5 साल के लिए एनएबीएच (NABH) मान्यता मिली है। देश में सबसे अधिक बेड संख्या में एनएबीएच मान्यता प्राप्त वाले अस्पतालों में हमीदिया शीर्ष पर पहुंच गया। हमीदिया में 1820 बेड हैं। किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज और एम्स जैसे केंद्रीय संस्थानों में भी इतने बेड पर एनएबीएच की पूर्णकालिक मान्यता नहीं है। बचा दें कि ये मान्यता 2028 तक रहेगी।

इसी माह किया था निरीक्षण

नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया का घटक है। यह स्वास्थ्य सेवाओं के मानकों का मूल्यांकन करता है। इसकी टीम ने 1-2 अगस्त को अस्पताल का निरीक्षण किया। जिसके बाद ये फैसला लिया गया।

Kolkata doctor rape case: एम्स में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर

उप मुख्यमंत्री ने दी बधाई

उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने हमीदिया चिकित्सालय भोपाल को 5 वर्षों के लिए एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने पर डीन जीएमसी डॉ. कविता सिंह, हमीदिया चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. सुनीत टंडन और पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल प्रदेश के लिए गौरव का विषय है, बल्कि राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है।

आगे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक नागरिक को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। हमीदिया चिकित्सालय की यह मान्यता सरकार की उस दिशा में की गई कोशिशों का परिणाम है, जिससे प्रदेश के मरीजों और उनके परिजनों को बेहतर सुविधाएं और संतुष्टि सुनिश्चित की जा सके।