19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lord Hanuman: साल में किसी भी मंगलवार को कर लें ये एक काम, हनुमान जी की कृपा से कभी नहीं होगी दुर्घटना

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हुए कुछ उपाय किए जाएं तो बजरंगबली की विशेष कृपा बरसती है। हर मनोकामना पूर्ण होती है, निरोगी काया और धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं, यही नहीं अगर हनुमान जी खुश होकर आशीर्वाद बनाए रखें, तो अचानक आने वाला संकट तक टल जाता है। यहां जानें कैसे करें हनुमान जी की पूजा और कौन से उपाय दूर कर देंगे आपकी जिंदगी का हर संकट...

2 min read
Google source verification
saal_ke_ek_mangalwar_ko_kar_le_ye_upay_hanuman_ji_ki_kripa_se_kabhi_nahin_hoga_durghatna.jpg

सनातन धर्म में हनुमान जी को संकट हरने वाला माना गया है। वहीं इनकी पूजा-पाठ को सरल और सुगम भी माना गया है। चूंकि हनुमान जी ब्रह्मचारी थे, इसलिए इनकी पूजा-अर्चना करते समय ब्रह्मचारी व्रत जरूर लेना चाहिए। सदाचारी रहना चाहिए। सप्ताह के दो दिन मंगलवार और शनिवार को इनकी आराधना के लिए विशेष दिन माना गया है। माना जाता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हुए कुछ उपाय किए जाएं तो बजरंगबली की विशेष कृपा बरसती है। हर मनोकामना पूर्ण होती है, निरोगी काया और धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं, यही नहीं अगर हनुमान जी खुश होकर आशीर्वाद बनाए रखें, तो अचानक आने वाला संकट तक टल जाता है। यहां जानें कैसे करें हनुमान जी की पूजा और कौन से उपाय दूर कर देंगे आपकी जिंदगी का हर संकट...

ऐसे करें हनुमान जी की पूजा

हनुमान जी की पूजा के लिए लाल आसन, लाल पुष्प, केसरी सिंदूर, चमेली का तेल, देसी घी से बने बेसन के लड्डू या फिर देसी घी का चूरमा प्रसाद में रखें, हनुमान जी को ये प्रसाद बेहद प्रिय हैं। फिर पूजा शुरू करें। ध्यान रहे ब्रह्मचर्य व्रत का पालन जरूर करें और सात्विक बने रहें।

- मान्यता है कि अगर आप ग्रहों का प्रकोप झेल रहे हैं, तो हनुमान जी की शरण में आपको बेहद सुकून मिलेगा, ग्रह शांत होंगे।

- बजरंगबली की पूजा-अर्चना अगर भक्ति, श्रद्धा, समर्पण से की जाए तो, उनकी कृपा आप पर जरूर बरसेगी।

- अगर आप मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। डिप्रेशन में हैं, तो महीने में एक मंगलवार को किसी मानसिक रोगी की सेवा जरूर करें। ऐसा करने से आपके दिलो-दिमाग को शांति मिलेगी। और आपका मानसिक तनाव हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।

- साल में एक बार किसी भी मंगलवार को ब्लड डोनेट करें। माना जाता है कि ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा से आप दुर्घटनाओं से हमेशा बचे रहेंगे।

- मंगलवार को 5 देसी घी के रोट का भोग लगाने से दुश्मनों का नाश होता है।

- मंगलवार को हनुमान जी का व्रत रखें। पूरी श्रद्धा से व्रत करने से आपका शरीर निरोगी रहेगा, पुत्रवान होंगे। धन की समस्याएं दूर होंगी और मोक्ष की प्राप्ति का यह सबसे आसान तरीका है।

- हनुमान व्रत के तेरह गांठ वाले डोरे को कंठ या दाईं भुजा में धारण करें। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

- बिजनेस में ग्रोथ के लिए मंगलवार को सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमान जी को जरूर पहनाएं।

- मंदिर की छत पर लाल झंडा लगाएं। ऐसा करने से अचानक आने वाले संकटों से मुक्ति मिलती है।

- यदि आप तेज और शक्ति बढ़ाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदर कांड, रामायण, राम रक्षा स्रोत का पाठ जरूर करें।

डिस्क्लेमर - ये सभी उपाय शास्त्रों और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। पत्रिका.कॉम इनकी पुष्टि नहीं करता है।