6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है MP का स्विट्जरलैंड @ हनुवंतिया टापू

देशभर में MP का switzerland नाम से जगह बना ली है। 20 करोड़ की लागत से यहां काटेज बनाए गए हैं और चारों तरफ समुंद्र की तरह फैले कुदरत के नजारे को निहारने देशभर से लोग आने लगे हैं।

3 min read
Google source verification

image

Manish Geete

Mar 17, 2016

bhopal to hanuvantia

bhopal to hanuvantia

भोपाल। खंडवा के पास स्थित हनुवंतिया टापू ने आज देशभर में MP का switzerland नाम से जगह बना ली है। 20 करोड़ की लागत से यहां काटेज बनाए गए हैं और चारों तरफ समुंद्र की तरह फैले कुदरत के नजारे को निहारने देशभर से लोग आने लगे हैं। हाल ही में CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि यह अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में अपनी जगह बना लेगा।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए MP सरकार ने इस टापू पर हाल ही में कैबिनेट की बैठक की है। इसके अलावा यहां जल महोत्सव में भी हजारों सैलानी पहुंचे। आइए जानते हैं- कैसा है हनुवंतिया टापू...।

हनुवंतिया में अब दस दिनों तक जल महोत्सव का आयोजन हुआ था। पर्यटन विभाग ने यहां पतंगबाजी, वॉलीबॉल, कैंप फायर, स्टार गेजिंग, साइकलिंग, पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून, बर्ड वॉचिंग गतिविधियां शुरू की हैं। इसके बाद से देशभर के पर्यटक यहां आने के लिए उत्सक हैं। पर्यटकों के ठहरने और खाने के लिए लजीज व्यंजन भी यहां मौजूद हैं।

Hanumantiya Island

ठहरने के लिए हैं कॉटेज
यहां फिलहाल 5 कॉटेज है। प्रत्येक कॉटेज में दो हिस्से हैं और दोनों में ठहरने के लिए कॉटेज हैं। कॉटेज का फ्रंट नर्मदा की तरफ है, जहां बैठकर आप समुद्र के समान हिलोर मारते नर्मदा के पानी को निहार सकते हैं। एक कॉटेज का किराया टैक्स के साथ 3906 रुपए है। एक कॉटेज में दो लोग ही रुक सकते हैं। तीसरे व्यक्ति के लिए 350 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। कॉटेज किराए में सुबह का नाश्ता और दोपहर का भोजन भी शामिल किया गया है।

Hanumantiya Island


ये है रूट
भोपाल से हनुवंतिया356 किमी
इंदौर से सनावद71 किमी
सनावद से पुनासा42 किमी
पुनासा से मूंदी24 किमी
मूंदी से सिंगाजी07 किमी

Hanumantiya Island

अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला सैलानी टापू
- मूंदी के निकट इंदिरासागर बांध के बैक वॉटर में बना है हनुवंतिया टापू।
- मप्र पर्यटन विकास निगम ने इसे 20 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया है।
- बैक वाटर में बना यह टापू देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला सैलानी टापू है।
- शहरी चकाचौंध और आपाधापी से दूर नमज़्दा की लहरों के बीच इस टापू पर पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं।
- जलाशय में सैर के लिए क्रूज, वाटर स्कूटर, मोटर बोट के अलावा वूडन कॉटेज और रेस्टोरेंट की सुविधा है।
- यहां पर्यटक इंदिरासागर बांध, संत सिंगाजी की समाधि और सिंगाजी थर्मल पॉवर स्टेशन की सैर भी कर सकते हैं।
- टापू पर ठहरने के लिए होटल जैसी सुविधा वाले पांच कॉटेज बने हैं।
- बैक वॉटर के किनारे कश्मीरी लकड़ी से बने रो-हाऊस और कैंटीन की भी व्यवस्था है।

ये भी पढ़ें

image
- पर्यटकों के आराम के लिए आकर्षक बगीचा और बीच भी बनाए गए हैं।

संबंधित खबरें

- हनुवंतिया टापू इंदौर से 150, खंडवा से करीब 45 किमी व मूंदी से 17 किमी दूर है।

Hanumantiya Island

60 सीटर क्रूज में होता है सैर-सपाटा
- पर्यटक 60 सीटर क्रूज में बैठकर करीब 45 मिनट जलाशय में सैर कर सकते हैं।
- क्रूज की सैर के लिए कम से कम 10 सवारी होना अनिवार्य है।
- पार्टी आदि के लिए क्रूज को कर सकते हैं बुक।

ये भी पढ़ें

image