21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजेश खन्ना का ऐसा दीवाना जो हर साल GIFT में देता है सोने की अंगूठी

mp.patrika.com फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना के जन्म दिवस के मौके पर बताने जा रहा है उनसे जुड़े रोचक किस्से....।

3 min read
Google source verification

image

Manish Geete

Dec 29, 2016

rajesh khanna1

rajesh khanna1


भोपाल। फिल्मी सितारों के प्रति लोगों की दीवानगी के किस्से कम नहीं हैं। भोपाल में भी एक ऐसा दीवाना है जो गुजरे ज़माने के फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना को पूजता है। ये दीवाना सुबह उठने से लेकर रात को सोते तक उनका ही नाम लेता है। ये दीवाना है बटनलाल कुशवाह। राजधानी में रंगमहल टॉकीज के सामने महज एक पान की दुकान चलाने वाले बटनलाल को सब भोपाल का राजेश खन्ना कहते हैं। mp.patrika.com फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना के जन्म दिवस के मौके पर बताने जा रहा है उनसे जुड़े रोचक किस्से....।

हर साल एक सोने की अंगूठी देते थे गिफ्ट
बटनलाल हर साल राजेश खन्ना को एक सोने की अंगूठी उनके जन्म दिन पर गिफ्ट करने मुंबई जाते थे। एक जैसी दो सोने की अंगूठी बनवाते थे। एक अंगूठी उन्होंने राजेश खन्ना को दी, दूसरी खुद पहनी। इन अंगूठी पर बी और के जरूर लिखवाते थे। उनका कहना है कि बात सोने की नहीं, राजेश खन्ना के लिए दिल बड़ा होना चाहिए।


(राजेश खन्ना के नाम पर ही है पान की दुकान का नाम।)

परिवार को कोई प्रॉब्लम नहीं
कुशवाह की दीवानगी से उनके परिवार को कोई प्रॉब्लम नहीं है। पूरा परिवार और रिश्तेदार भी उनका साथ देते हैं। हर साल की तरह इस बार भी बटनलाल कुशवाह की पान की दुकान का रिनोवेशन हुआ है। गुरुवार को उसका समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया। राजेश खन्ना को याद करते हुए दुकान का नाम रखा सुपरस्टार राजेश खन्ना मुख श्रंगार एवं ट्रेड।


(यह है बटनलाल की पान की दुकान, इसी दुकान पर राजेश खन्ना अपने फेंस से मिलने आए थे।)

आखिरी सांस तक रहेगी हमारी दोस्ती
सुपर स्टार रहे राजेश खन्ना भले ही 18 जुलाई 2012 को दुनिया को विदा कर गए लेकिन बटनलाल उन्हें आज भी अपने जेहन में जिंदा रखे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक मेरी सांस चलती रहेगी ये दोस्ती जिंदा रहेगी। अपनी दोस्ती के किस्से बताते-बताते बटनलाल भावुक हो जाते हैं। वे हर साल राजेश खन्ना का जन्मदिन केक काटकर और मिठाइयां बांटते हैं।

बटनलाल का घर राजेश खन्ना की तस्वीरों से पटा पड़ा है। इसके अलावा पान की दुकान पर भी जहां जगह खाली है, वहां काका की ही तस्वीर मिलेगी। बटनलाल की इसी चाहत को देखकर राजेश खन्ना उनकी दुकान पर आए थे। उन्होंने उनके हाथ से बना पान भी खाया था।

हर दुकान का नाम राजेश खन्ना के नाम
बटनलाल कई सालों से दुकान बदलते रहे हैं, जब दुकान स्थाई हुई तो साल-दो सालों में दुकान का रिनोवेशन भी करवाते हैं, लेकिन वे दुकान का नाम राजेश ही रखते हैं। उनका मानना है कि सबसे पहले मैंने अपने नाम पर दुकान खोली थी, किसी ने सलाह दी कि राजेश खन्ना के नाम पर दुकान का नाम रखो, तभी से राजेश पान भंडार रखा। उसके बाद उनकी दुकान पर अप्रत्याशित सफलता मिली। पूरे परिवार के लिए भी यही दुकान सहारा रही। आज भी बटनलाल ने दुकान का रिनोवेशन करवाया है। उसका नाम भी सुपर स्टार राजेश खन्ना मुख श्रंगार एवं ट्रेड रखा गया है। हाल ही में इस दुकान का उद्घाटन हुआ है।

111 बार तक एक ही फिल्म देखी
काका के प्रति यह दीवानगी ही है कि बटनलाल हर फिल्म देखने बैंड बाजे के साथ टाकीज जाते थे। हर फिल्म का पहला शो वे इसी अंदाज में नाचते-गाते जाते थे। फिल्म प्रेमनगर को टाकीज में 111 बार देख चुके हैं। बटनलाल बताते हैं कि वे पहले हाथ ठेले पर पान की दुकान लगाते थे। वे संघर्ष के दिनों में जैसे-तैसे गुजारा करते थे। जवानी के दिनों में वे राजेश खन्ना के जैसी हेयर स्टाइल रखते थे। इसके अलावा अंदाज देखकर सभी लोग उन्हें राजेश खन्ना बोलने लगे थे। इसके बाद 1966 में आई राजेश खन्ना की फिल्म राज देखी तो उन्हीं के मुरीद हो गए। फिर एक के बाद एक फिल्मों में राजेश खन्ना के साथ उनका नाता जुड़ता गया, जो अब तक बरकरार है।