11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Happy New Year 2025 Wishes: इन मैसेजों से करें नए साल 2025 की शुरुआत

Happy New Year 2025 Wishes: कुछ ही घंटों में साल 2024 चला जाएगा और नया साल 2025 का कैलेंडर घरों में लग जाएगा। नए साल 2025 की खुशी में लोगों ने बधाइयां देनी शुरु कर दी है। अगर आप भी किसी अपने को Happy New Year 2025 Wishes देना चाहते हैं तो नीचे दिए मैसेज को भेज सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Happy New Year 2025 Wishes

Happy New Year 2025 Wishes

Happy New Year 2025 Wishes: साल 2024 खत्म होने की कगार पर है और नए साल 2025 की शुरुआत होने जा रही है। दुनियाभर में नए साल 2025 की तैयारियां तेजी से शुरु हो गई हैं। सड़कों लाइटें से चमचमा रही हैं। जमकर आतिशबाजी भी देखने को मिल रही है। नए साल के मौके पर सभी लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। कई लोग वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाकर बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। हम भी आपका नया साल 2025 खास बनाने जा रहे हैं। हम लेकर आएं नए साल 2025 के लिए खास मैसेज जो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं।

1) धन-दौलत की ना हो कमी और आप हो जाएं मालामाल,
हंसता-मुस्कुराता रहे सबका परिवार,
आपको तहे दिल से मुबारक हो नया साल
हैप्पी न्यू ईयर 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025

2) कोई मुझसे पहले न बोल दें,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही।
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं,
नए साल की बधाई आपको।
Happy New Year 2025

3) भूल जाओ वो बीता साल,
गले लगाओ ये आने वाला नया साल,
करो दुआ सब मिलकर इस भगवान से,
की पूरे हो सपने इस साल,
नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy New Year 2025

4) आपके दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
Happy New Year 2025

5) 2025 का नया साल आपके जीवन में खुशियां, शांति और ढेर सारी सफलता लेकर आए। नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं। Happy New Year 2025

6) प्यारी हो आपकी दुनिया, चमकते हो सितारे,
नया साल लेकर आए खुशियों के गुलारे।
सपने हों साकार, हंसी हो हर रास्ता,
नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy New Year 2025

7) नए साल में नयी राह मिले,
हर मंजिल आसान हो,
जिंदगी के सफर में हर पल प्यार हो,
और हर दिन खुशी से भरा हो।

Happy New Year 2025