scriptHarda Factory Blast : सीएम ने किया मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान, जांच समिति गठित | harda blast cm mohan yadav Announcement of compensation of Rs 4 lakh to the deceased family Inquiry committee formed | Patrika News
भोपाल

Harda Factory Blast : सीएम ने किया मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान, जांच समिति गठित

Harda Factory Blast :हरदा जिले (Harda District) की एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह हुए भयावह हादसे ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही हैं। वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस बीच सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है…

भोपालFeb 06, 2024 / 04:20 pm

Sanjana Kumar

harda_factory_blast_cm_mohan_yadav_announcement.jpg

हरदा जिले (Harda District) की एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह हुए भयावह हादसे (Harda Factory Blast) ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही हैं। वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस बीच सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है। बताते चलें कि 6 सदस्यीय टीम गठित की गई है जो हादसे की जांच करेगी।

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

हरदा (Harda) शहर से सटे ग्राम बैरागढ़ मगरधा रोड पर पटाखा फैक्ट्री से हुए हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की खबर आई है। हादसा इतना भयावह है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। हादसे की सूचना मिलते ही सीएम मोहन यादव हरदा पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लिया। सीएम ने यहां मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने घायलों के परिजनों को सांत्वना देते हुए उनके इलाज की पूरी जिम्मेदारी सरकार द्वारा उठाने की बात कही है।

https://youtu.be/oTdyvmktcQ4
जांच समिति गठित, तीन दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

हादसा (Harda Blast) क्यों हुआ, जन-धन हानि आदि की जांच के लिए स्थानीय विधायक रामकिशोर दोगने की अध्यक्षता में, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के साथ जांच समिति का गठन किया गया है। 6 सदस्यीय ये टीम तीन दिन में जांच कार्य पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

https://youtu.be/_egXK8zMKAo
आईएएस मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में होगी जांच

आईएएस मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में पूरी टीम हादसे की जांच करेगी। 6 सदस्यीय इस टीम में आईएएस संजय दुबे, नीरज मंडलोई, अजीत केसरी के साथ ही आईपीएस अरविंद कुमार, आलोक रंजन भी शामिल को शामिल किया गया है।

Hindi News/ Bhopal / Harda Factory Blast : सीएम ने किया मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान, जांच समिति गठित

ट्रेंडिंग वीडियो