
बिजली बिल में न्यूनतम शुल्क चुकाने का झंझट खत्म : जिन घरों में डले हैं ताले, वहां नहीं आएगा बिल
बिजली बिलों को लेकर मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा किये गए एक बदलाव से भोपाल शहर के 40 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की जेब से हर माह 28 लाख रुपए का भार घट गया। नए टैरिफ में आयोग ने न्यूनतम प्रभार को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।
घरेलू उपभोक्ताओं को ये 70 रुपए प्रति कनेक्शन, जबकि बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए ये 45 रुपए प्रतिमाह था। वर्ष 2023-24 से अब इसकी वसूली नहीं होगी। इसका सबसे बड़ा लाभ उन उपभोक्ताओं को है जिनके घरों पर ताले ही रहते हैं। यहां घर खाली होने से बिजली की शून्य खपत होती है। बावजूद इसके इन्हें 70 रुपए न्यूनतम प्रभार समेत इससे जुड़े अन्य चार्ज जमा करने होते थे।
मेट्रो ट्रेन को बिजली अब 5.70 रुपए प्रति यूनिट में
भोपाल इंदौर में मेट्रो ट्रेन सितंबर से शुरू होगी, इसे देखते हुए आयोग ने मेट्रो ट्रेन के नाम से भी अब बिजली टैरिफ तय कर दिया है। मेट्रो ट्रेन संचालन के लिए यदि बिजली की मांग की जाती है तो ये प्रतियूनिट 5.70 रुपए की दर से मिलेगी। इसके साथ ही प्रति किलोवॉट 310 रुपए का मासिक स्थाई प्रभार भी लिया जाएगा।
ई-व्हीकल: फिक्स चार्ज खत्म कर दर बढ़ाई
इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के नाम पर टैरिफ में इस बार इस मद का स्थाई प्रभार खत्म कर दिया गया है। इससे ई-व्हीकल चार्जिंग पाइंट के लिए बिजली सस्ती होना चाहिए, लेकिन दर में 0.79 रुपए की बढ़ोतरी कर प्रति यूनिट 6.79 रुपए कर दिया गया। बीते साल ये 6 रुपए प्रति यूनिट था।
Published on:
30 Mar 2023 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
