26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धुंध ने बनाया हिल स्टेशन सा नजारा, दिन का तापमान सीजन के सबसे निचले स्तर पर

एक महीने बाद 18 डिग्री के पार पहुंचा रात का तापमान, 20 अक्टूबर को रहा था 20.2

2 min read
Google source verification
bhopal.png

भोपाल. शहर के आसमान पर छाए बादलों और धुंध ने शनिवार को कई जगहों पर हिल स्टेशन सा नजारा बना दिया। धूप नहीं निकलने और नमी भरी सर्द हवाओं के असर से दिन का तापमान गिरकर 26.9 डिग्री पर आ गया। जो इस सीजन का सबसे निचले स्तर का तापमान है। वहीं बादलों के असर से रात का तापमान एक महीने के सबसे ऊंचे स्तर 18.4 डिग्री पर पहुंच गया।

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले 24 घंटों और बादल छाए रहेंगे जिसके बाद इनके हटने से दिन में बढ़त और रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू होगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, तमिलनाडु कर्नाटक क्षेत्र मे सक्रिय निम्न दाब क्षेत्र दुर्बल होकर दक्षिणी कर्नाटक के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है। वहीं पूर्व मध्य अरब सागर में समुद्र तल से 5.8 किमी तक एक निम्न दाब क्षेत्र ताकतवर बना हुआ है।

Must See: सिंगापुर की कंपनी तैयार करेगी वर्ल्ड क्लॉस तकनीकी कर्मचारी, यहां मिलेगी ट्रेनिंग

इस सिस्टम से गुजरात होते हुए राजस्थान तक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जिससे नमी आ रही है। इसके चलते कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं। शहर में शनिवार को न्यूनतम तापमान शुक्रवार की अपेक्षा एक डिग्री बढ़कर 18.4 डिग्री पर आ गया जोकि सामान्य से 3.9 डिग्री अधिक रहा। वहीं अधिकतम तापमान शुक्रवार की अपेक्षा 0.6 डिग्री और गिरकर 26.9 डिग्री पर आ गया जोकि सामान्य से दो डिग्री कम रहा।

Must See: खुशखबरीः जल्द शुरू होंगी रेलवे की रियायतें, एक्सप्रेस भाड़ा भी हो सकता है सामान्य