
video games health benefits
भोपाल. आंखों की कुछ बीमारी में वीडियो गेम फायदेमंद भी हैं। ऐसा कहना है एम्स के नेत्र विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. जेएस टिटियाल का। उनके मुताबिक बच्चे को कम दिखाई दे या आंखों में दर्द हो, तो एमब्लिओपिया (सुस्त निगाहें) से पीडि़त हो सकता है। उसे वीडियो गेम पर रेसिंग कार और टेटरिस जैसे गेम खेलने को कहें। इससे आंखे जल्द ठीक होंगी।
रविवार को एम्स में आयोजित वर्कशॉप में डॉ. टिटियाल ने बताया कि सुस्त-आंख की समस्या 50 में से एक बच्चे को होती है। ऐसे में ज्यादा वीडियो गेम से दोनों आंखों को साथ काम करना सिखाया जा सकता है। विदेशों में ये तरीका बहुत प्रचलित है।
27% स्कूली बच्चे ड्राई आई से पीडि़त: डॉ. टिटियाल ने बताया कि बदलती जीवनशैली का असर बच्चों की आंखों पर भी पड़ा है। रिसर्च के मुताबिक 27% बच्चों की आंखें सूख रही हैं। प्राकृतिक रोशनी के संपर्क में रहने से आंखें स्वस्थ रहती हैं।
स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दें अस्पताल: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने की पुख्ता व्यवस्था करने की जरूरत बताई। इस अवसर पर एम्स कॉर्निया ट्रांसप्लांट सुविधा का शुभारंभ भी किया गया।
Published on:
06 May 2019 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
