लोकल आइसक्रीम में मिलावटखोर अरारोट, चावल का आटा, सस्ता वाला स्किन क्रीम, पाउडर, हानिकारक कलर, गंदा पानी मिलाते हैं। इसके कारण आइसक्रीम स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होती है। आइसक्रीम फैक्ट्रियों में गंदगी के चलते भी आइसक्रीम की गुणवत्ता प्रभावित होती है।