
गर्मी का कहर : लू से बचने के लिए स्वास्थ विभाग का अलर्ट जारी, उल्टी-दस्त के मरीज तेजी से बढ़े
भोपाल. मध्य प्रदेश की तेज गर्मी और लू अब लोगों को बीमार करने लगी है। अस्पतालों की ओपीडी में 40 फीसदी मरीज उल्टी-दस्त, आंख में तकलीफ और बुखार के पहुंच रहे हैं।
भोपाल के जेपी अस्पताल में की ओपीडी में सोमवार को इन बीमारियों के करीब 46 मरीज पहुंचे। इनमें 13 मरीजों को भर्ती कर लिया गया। इसी तरह से हमीदिया अस्पताल में भी इन बीमारियों के चलते 32 पहुंचे, जिनमें से 18 मरीजों को भर्ती किया गया। गर्मी बढ़ने पर मरीज और बढ़ सकते हैं। इधर, तेज गर्मी को देखते सीएमएचओ ने अलर्ट जारी किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अलर्ट में लोगों को तेज धूप से बचने और तकलीफ होने पर डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी है।
...तो आने लगेंगे हीट स्ट्रोक के मरीज
जेपी अस्तपाल के अधीक्षक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि, तेज गर्मी के चलते उल्टी दस्त, बुखार के मरीज आ रहे हैं। हालांकि, अभी हीट स्ट्रोक के मरीज नहीं आए हैं। उन्होंने बताया कि, एक दो दिन अगर तापमान ऐसे ही रहा तो हीट स्ट्रोक के मरीज भी आने लगेंगे।
आंखों में एलर्जी के मरीज भी बढ़े
जेपी अस्पताल से सेवानिवृत्त नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के अग्रवाल ने बताया कि, तेज धूप और गर्मी के चलते आंखों में एलर्जी के मामले बढ़ जाते हैं। एलर्जी और गर्मी से आंखों का पानी सूखने लगता है और खुजली और सूजन की शिकायत होने लगती है।
ये सावधानियां जरूर बरतें
-सूती कपड़े पहनें, शरीर को पूरी तरह से कवर रखें। घर से बाहर निकलने पर यानी धूप के संपर्क में आने से पले आंखों पर चश्मा जरूर लगाएं।
-पानी वाली चीजें, जैसे- तरबजू, खरबूज, संतरे खाएं और नीबू पानी पीएं।
-बाहर का रखा हुआ बासा खाना न खाएं, साफ पानी पीएं।
-एसी से अचानक धूप में न निकलें।
-गले में दिक्कत है तो ज्यादा ठंडा पानी न पीएं।
आसमान में घटी अजीब घटना, देखें वीडियो
Published on:
05 Apr 2022 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
