26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां पकोड़े तल रहे हैं स्वास्थ्य कर्मचारी, बेच रहे हैं सब्जी, देखें VIDEO

- विरोध के नए तरीके निकाल किया अपनी मांगों का समर्थन

less than 1 minute read
Google source verification
pakode_and_sabji.jpg

मध्यप्रदेश में इन दिनों संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। इसका कारण उनके द्वारा सरकार से समक्ष रखी गई कुछ मांग है। जिनमें मुख्य रूप से उन्हें नियमित करने के साथ ही पूर्व में निकाले गए कर्मचारियों को वापस लिया जाना है। ऐसे में प्रदेश भी में जारी इनकी इस हड़ताल के चलते मप्र के कई जिलों में स्वास्थ्य की स्थिति गडबड़ा रही है। अस्पतालों को स्टाफ की कमी से जुझना पड़ रहा है जिसके चलते मप्र में स्वस्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है।

वहीं इसी बीच हरदा के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अस्पताल परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। वहीं गुरुवार 29 दिसंबर 2022 को नए तरह से विरोध करते हुए ठेले पर सब्जी बेचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

ज्ञात हो प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की इस हड़तात के चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है, जिसका खामियाजा आम जनता को भूगतने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

तलने पड़ रहे पकोड़े
वहीं दूसरी ओर रतलाम में मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा अधिकारियों कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते रतलाम जिले के कर्मचारियों द्वारा आज प्रशासन और शासन को पकोड़े तल अवगत कराया कि हमारी इतनी कम तनख्वाह है कि हमें पकोड़े तलकर बेचने वालों की गिनती में सरकार ले आई।

इस दौरान यहां मौजूद संविदा कर्मचारियों का कहना था कि नियमितीकरण आदेश जारी नहीं होने तक आंदोलन खत्म नहीं होगा। इस दौरान यहां मौजूद ज्योति पाटीदार (कामन्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) व संगीता शर्मा (एएनएम) ने भी अपनी विचार रखे।