
Heatwave Alert in MP :मध्य प्रदेश में एक बार फिर गर्मी और धूप के तीखे तेवर दिखने लगे हैं। हालात ये हैं कि, यहां एक जिले का अधिकतम तापमान तो 42 डिग्री सेल्सियस के भी पार जा चुका है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 4 दिनों के दौरान प्रदेश के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी का प्रभाव देखने को मिलेगा। जबकि, कल से हीट वेव का भी असर रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, 7 अप्रैल को मध्य प्रदेश के नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में लू चलने की संभावना है। जबकि, 8 अप्रैल को नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि, महीने के आकिरी हफ्ते में तीखी धूप निकलने के चलते गर्मी का सबसे भीषम रूप देखने को मिलेगा।
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सर्वाधिक तापमान नर्मदापुरम जिले में दर्ज हुआ। यहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रतलाम में 41.5, खजुराहो में 41.6, धार में 40.1, दमोह में 40.5, मंडला में 40, सागर में 40 डिग्री सेल्सियस, सतना में 40, और राजधानी भोपाल में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Published on:
06 Apr 2025 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
