31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी बारिश से 11 जिलों के हालात बिगड़े, 32 में अलर्ट, नादियों में बाढ़ के बाद खाली कराए गए क्षेत्र

मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Sep 09, 2019

weather report

भोपाल. राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। इसके साथ ही आने वाले 24 घंटे में भारी बारिश की का अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश के करीब 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, भारी बारिश के कारण प्रदेश के 11 जिले के हालत खराब है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में नादियां और नाले ऊफान पर हैं। सैलाब की वजह से कई रास्ते भी बंद हो गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो अभी बारिश से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली हैं।

बांधों के गेट खोले गए
खंडवा में भी इंदिरा सागर बांध का भी जलस्तर बढ़ा है। अचानक बढ़े जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए प्रबंधन ने बांध के गेट खोले हैं। वहीं ओंकारेश्वर में भी नर्मदा उफान पर हैं। नर्मदा का जलस्तर बढ़ता देख प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से घाट सहित आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया है। साथ ही पानी के पास वाले क्षेत्रों की बिजली भी बंद कराई गई है। रविवार शाम 6 बजे तक इंदिरासागर बांध के गेट साढ़े तीन मीटर तक खोलकर पानी छोड़ा गया। वहीं शाम 7 बजे से इंदिरासागर बांध के 12 गेटों को साढ़े चार मीटर तक खोला गया है। वहीं सभी आठ टरबाइन भी चालू हैं। बांध से 14840 क्यूमेक्स पानी लगातार छोड़ा जा रहा है।

ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 192.98 मीटर पहुंच गया है। इसे नियंत्रित करने के लिए प्रबंधन ने 18 गेट और टरबाइन चालू कर पानी छोड़ा जा रहा है। इस समय बांध से 14361 क्यूमेक्स पानी डिस्चार्ज हो रहा है। इससे नर्मदा घाट जलमग्न हो गए हैं। मोरटक्का पुल से तीन फीट नीचे तक पानी आ गया। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने रविवार रात करीब एक बजे इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर मोरटक्का पुल से वाहनों का आवागमन रोक दिया। इससे इंदौर और खंडवा की ओर वाहनों की कतार लग गई।

बरगी डैम के 21 गेट खुले
भारी बारिश से प्रदेश का हाल बेहाल है। जबलपुर में नर्मदा नदी पर बने बरगी डैम की अधिकतम क्षमता 422.76 है। डैम का मौजूदा जलस्तर 422.90 इतना है। बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है जिसके चलते सभी 21 गेट खोले गए हैं। इस सीजन में पहली बार बरगी डैम के सभी गेट खोले गए हैं। विगत 1 माह से डैम के 3 से लेकर 7 गेट तक लगातार खुले रहे हैं।


यहां जारी किया गया
अलर्ट मौसम विभाग की मानें तो अभी भारी बारिश से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है। बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, गुना, विदिशा, रायसेन, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, देवास, शाजापुर, अशोकनगर, श्योपुर, रीवा, सतनापुर, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला में भारी बारिश हो सकती है।


स्कूलों में छुट्टी
वहीं, विदिशा में हालात और बिगड़े हुए हैं। वहां शहर के साथ-साथ रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया। बारिश लगातार जारी है। जोरदार बारिश को देखते हुए प्रशासन ने छुट्टी घोषित कर दी है। साथ ही जहां ज्यादा खतरा है, वहां एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही भोपाल में भी बच्चों की छुट्टी कर दी गई है।