भोपाल

MP में फिर आफत बनी बारिश, 4 दिन भारी बरसात के साथ 50 जिलों में अलर्ट

mp weather: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित और जलभराव की स्थिति बन गई है।(heavy rain alert)

2 min read
Jul 23, 2025
heavy rain alert in 50 districts july mp weather update (फोटो सोर्स-patrika)

mp weather: पिछले चार दिनों की राहत के बाद मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला तेज हो गया है। सोमवार देर रात शुरू हुई बारिश मंगलवार को पूरे शबाब पर रही। राजधानी भोपाल, इंदौर, राजगढ़, उज्जैन, सागर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और शाजापुर समेत 20 से ज़्यादा ज़िलों में भारी बारिश देखी गई। भोपाल में सुबह तेज़ धूप खिलने के बाद शाम को मौसम बदला और तेज़ बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। (heavy rain alert)

ये भी पढ़ें

एक्टिव होने वाल है ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 24-25 जुलाई को अतितीव्र बारिश Alert

इन ज़िलों में भारी बारिश

सबसे ज़्यादा 61.4 मिमी बारिश राजगढ़ ज़िले के ब्यावरा में दर्ज की गई। भोपाल में 57.8 मिमी, उज्जैन के तराना में 54 मिमी, सागर के केसली में 53.1 मिमी और पन्ना के देवेंद्रनगर में 47 मिमी बारिश हुई। इछावर (सीहोर) में सड़कों पर जलभराव से हालात बिगड़ गए, जबकि टीकमगढ़ में भारी बारिश के कारण एक ट्रैक्टर पलट गया।(heavy rain alert)

मौसम विभाग का अलर्ट, अब 4 दिन और मुसीबत

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, प्रदेश में दो सक्रिय चक्रवाती सिस्टम और ट्रफ लाइन के कारण अगले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। बुधवार के लिए नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिले में कड़कती बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना है। (heavy rain alert)

वहीं भोपाल, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के भी आसार बने हुए है। (mp weather)

तीन जिले बारिश में आगे, दो अभी भी पीछे

प्रदेश में अब तक औसतन 21 इंच बारिश हो चुकी है। निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में सामान्य से 15% अधिक पानी बरसा है। वहीं, इंदौर और उज्जैन संभाग इस बार बारिश में पिछड़ते दिख रहे हैं। (mp weather)

ये भी पढ़ें

एमपी के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जमकर बरसेगा पानी

Published on:
23 Jul 2025 08:05 am
Also Read
View All

अगली खबर