10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी में भारी बारिश और बाढ़ से हाहाकार, नदी-नाले उफान पर, कई मार्ग बंद, शिवपुरी के गांवों से संपर्क टूटा

Heavy Rain and Flood Havoc in MP : भारी बारिश के चलते एमपी के कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। शिवपुरी के गांवों में बाढ़, सड़क पर कारें डूबीं। शहडोल में दीवार गिरने से दंपती की मौत। जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे बंद। कई वाहन फंसे। देखें बाढ़ के हालातों पर ताजा अपडेट।

भोपाल

Faiz Mubarak

Jul 05, 2025

Heavy Rain and Flood Havoc in MP
एमपी में भारी बारिश और बाढ़ से हाहाकार (Photo Source- Patrika Input)

Heavy Rain and Flood Havoc in MP : मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से कई जिलों में भारी बारिश के चलते बने बाढ़ के हालातों से हाहाकार है। सागर से बेगमगंज और ग्यारसपुर जाने वाला मार्ग नदियों में बाढ़ के कारण बीते 24 घंटो से बंद हैं। वहीं, शनिवार सुबह नरसिंहपुर में स्टेट हाईवे-22 पर बनी पुलिया धंस गई, जिससे रास्ता बंद हो गया। लोग रस्सी के सहारे शक्कर नदी पार कर रहे हैं। वहीं, डिंडौरी में जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर खेत की मिट्टी पानी के साथ बहकर सड़क पर आ गई, जिससे कई वाहन बुरी तरह कीचड़ में फंसे हुए हैं।

शिवपुरी में बैराड के कई गांवों में बाढ़ आ गई है। घरों में पानी भर गया है। जोराई गांव में सड़क पर खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गई हैं। साथ ही, श्योपुर जिले के बेनीपुरा गांव में क्वारी नदी का पानी गांवों में घुस गया है। यहां करीब 20 घरों में पानी भर गया, जिससे गृहस्थी का सामान खराब हो गया। ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है।

मकान गिरने से दंपती की मौत

शहडोल के केशवाही के मझौली क्षेत्र में तेज बारिश से मकान की कच्ची दीवार गिर गई। हादसे में बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। घटना तड़के 4 बजे की बताई जा रही है।

यहां बारिश का रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से आगामी 24 घंटों के लिए मध्य प्रदेश के कटनी और मंडला में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में यहां 8 इंच से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा, सूबे के जबलपुर, सतना, पन्ना, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, श्योपुर और शिवपुरी में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है।

ग्वालियर, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पांढुर्णा, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन, विदिशा, सागर, गुना और अशोकनगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना है। इसके अलावा, भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। तो आइये जानते हैं प्रदेश नें लगातार जारी बारिश के कारण क्या हालात हैं।

शिवपुरी में अबतक 400 मि.मी बारिश

शिवपुरी बते तीन दिन से तेज बारिश का दौर जारी है। शनिवार को यहां कई हिस्सों में पानी भर गया है। इनमें मुख्य रूप से रेलवे स्टेशन रोड, नमो नगर समेत अन्य स्थानों पर जलभराव ने आम जन जीवन अस्पत व्यस्त कर दिया है। जिले अबतक 400 मि.मी बारिश दर्ज हो चुकी है।

श्योपुर में सीप नदी उफान पर

रात भर से जारी बारिश एमपी का शयोपुर जिला पानी-पानी हो चुका है। कई जगह जलभराव के हालात हैं। वहीं, सीप नदी उफान पर है। शहर का बंजारा डेम ओवर फ्लो हो गया है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान जिले में 160 मि.मी बारिश दर्ज हुई है।

मंडला में वार्निंग लेवल से ऊपर बह रही नर्मदा

लगातार बारिश के कारण मां नर्मदा का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है। पिछले 24 घंटे से वॉर्निंग लेवल के ऊपर जल स्तर बना हुआ है, जिससे नर्मदा तट में रहने वाले लोगों को खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने मुनादी के माध्यम से नर्मदा तट में रहने वाले लोगों को हिदायत बरतने और सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील की है। शनिवार को सुबह 10 बजे 436.25 मीटर जल स्तर दर्ज किया गया है, जो वार्निंग लेवल से ऊपर है।