
RED ALERT: बारिश के पानी में कैद हो कर रह गईं राजधानी की कई कॉलोनियां,अभी और गिरेगा पानी- see video
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बारिश का तांडव शुरू हो गया है। एक ओर जहां इसके चलते राजधानी में तीन लोगों की मौत होने के अलावा एक 16 वर्षीय बालक पानी में बह गया है। वहीं राजधानी की कई कॉलोनियों के लोगों को भी इस पानी ने बंदी बना दिया है।
दरअसल सोमवार से लगातार हो रही बारिश के बाद जहां कई कॉलोनियों में पानी भर गया,वहीं कई क्षेत्रों में नालों के उफान पर आने से ये क्षेत्र अन्य जगहों से कट गए। जिसके चलते लोग अपनी ही कॉलोनियों में कैद से होकर रह गए हैं।
वहीं इसके चलते बच्चे भी स्कूल नहीं जा सके, जबकि नौकरी करने वाले कई लोगों को भी मंगलवार को छूट्टी लेनी पड़ी।
सोमवार को हुई इस बारिश ने जहां रात में ही रास्ते रोक दिए वहीं मंगलवार को भी सुबह से ही बारिश चालू है। ऐसे में इन कॉलोनियों का दूसरी जगहों से संपर्क टूट गया है।
दरअसल बीते 24 घंटों में राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति है। मौसम विभाग ने भी 24 घंटे में 35 जिलाें में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश के कारण नदियां-नाले उफान पर आ गए है। वेस नदी के उफान पर आने से विदिशा-अशोकनगर और गुना जिले का सड़क संपर्क टूट गया है।साथ ही रायसेन-भोपाल रोड बंद हो गया है, बारिश के कारण दरगाह के चारों ओर पानी ही पानी भर गया है। खरगोन में तेज बारिश के बाद स्कूलों में घुट्टी घोषित कर दी गई। इंदौर में एक घंटे की तेज बारिश से चौराहे लबालब हो गए। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है।
ये जारी की चेतावनी...
मौसम विभाग ने प्रदेश भर में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में 35 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, नीमच, मंदसौर, रतलाम और झाबुआ में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ जिलों में रिमझिम बारिश होने के साथ ही नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर, उज्जैन एंव धार जिले में अनेक स्थान पर बारिश होने की संभावना जारी की गई है।
वहीं मंगलवार को भी सुबह से ही बारिश होने के चलते माना जा रहा है कि यदि ये पानी जल्द ही नहीं रूका तो इन क्षेत्रों का कल भी संपर्क अन्य क्षेत्रों से नहीं हो पाएगा।
भोपाल में जल भराव की स्थिति...
लगातार बारिश से भोपाल की कई कॉलोनियों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं निगम के तमाम दावे एक बार फिर हल्की बारिश के बीच ही फेल हो गए हैं। ऐसे में जहां टीला जमालपुरा, छोला, ओल्ड भोपाल में घरों में घुटने-घुटने तक बारिश का पानी
जमा हो गया है। वहीं कई कॉलोनियों के लिए आवागमन का रास्ता ही कट गया है।
वहीं रायसेन में भी भारी बारिश के चलते कई जगह पानी भर गया, वहीं इसके चलते स्कूल बंद हो गए। वहीं एक 11 वर्षीय बच्चा भी एक उफनते नाले की चपेट में आने से उसमें बह गया।
यहां तो बंदी बन कर रह गए लोग...
भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित रुचि लाइफ स्केप, महिंद्रा सहित कई कॉलोनियों व शहर के अंदर के भी कई क्षेत्रों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। रुचि लाइफ और महिंद्रा के रास्ते में जहां नाले का पानी रात करीब 12 बजे सड़क पर आ गया। वही सुबह तक यह नाला सड़क के करीब 4 फीट उपर तक बह रहा था।
वहीं इसे अलावा दूसरा रास्ता जो शंकारचार्य फ्लावर सिटी होता हुआ जाता था, नगर निगम द्वारा पूर्व में ही इधर भी नाले को खोद दिया गया है, जिसका कार्य अब तक नहीं हो पाने के चलते यह रास्ता भी बंद पड़ा है। ऐसे में रुचि लाइफ, महिंद्रा सहित इस क्षेत्र में बसी कॉलोनियों के लोगों का बाहर निकलना बंद हो गया है।
ये कैसी स्मार्ट सिटी...
राजधानी की स्थिति को देखते हुए जानकारों का कहना है शहर को जहां स्मार्ट सिटी का दर्ज दिया गया है। वहीं यह कैसी स्मार्ट सिटी है, जहां थोड़ी भी ज्यादा बारिश होते ही लोग घरों में सिमट कर रह जाते हैं। मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं। और नगर निगम है कि हर बार सामने आने वाली इन समस्याओं के निराकरण के लिए कोई कदम उठाता ही नहीं दिखता है।
वहीं जिन समस्याओं की बात शुरू भी होती है। उनकी भी फाइलें निगम में अटका ली जाती हैं। इसके अलावा जो काम निगम ने ही ठीक कराने का जिम्मा लिया हो उसे भी लटकाया जाता है, जिसके चलते आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सोसाइटी बनते समय कहां रहता है ध्यान...
राजधानी में खड़ी हुइ इस समस्या को देखते हुए मॉडल सिटी के जानकार मनीष लोहनी बताते हैं कि जब भी शहर में कोई नई सोसाइटी बनती है, तो निगम उसे अनुमति देता है।
ऐसे में निगम का भी दायित्व होता है कि इन बातों का खास ध्यान रखे कि यहां बसने वाले लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। लेकिन भोपाल को देखकर ऐसा लगता है कि यहां निगम का इस ओर ध्यान ही नहीं है, तभी तो जहां शिकायतों को बावजूद सुधार कार्य नहीं किए जाते, वहीं सोसायटी निर्माण नालों के ठीक बगल से होने के बावजूद बारिश में सड़क की स्थिति का ध्यान नहीं रखा गया।
जिसके कारण हल्की सी ज्यादा बारिश में नालों का पानी उफान पर आने से रास्ते बंद हो रहे हैं। वहीं उनका यह भी मानना है कि शायद नाले भी बारिश से पहले अच्छी तरह से साफ नहीं कराए गए, वरना इतनी हल्की बारिश में नाले का उफान में आना संभव नहीं है। कुल मिला कर नई कॉलोनी या सोसाइटी बनते समय निगम का ध्यान कहां रहता है कहा नहीं जा सकता।
बच्चे तक नहीं जा सके स्कूल...
जानकारों का मानना है निगम की इसी लापरवाही व अव्यवस्था के चलते जहां आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आज के हालात में ये निगम की ही गलती है कि शिकायतों के बावजूद निराकरण नहीं किए जाने से आज कई बच्चे स्कूल जाने से तक वंचित रह गए।
रास्तों में भरे नाले के चलते राजधानी के कुछ क्षेत्रों से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है, ऐसे में न तो बच्चों के स्कूलों के वाहन वहां आ पाए न ही उनके अभिभावक उन्हें स्कूल ले जा पाए।
तीन की मौत, एक बहा...
वहीं बारिश के चलते राजधानी में दो बड़ी घटनाएं सामने आईं हैं, पहली घटना में जहां दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दूसरी घटना में एक 16 साल का बच्चा नाले में बह गया है।
दरअसल बारिश के चलते राजधानी भोपाल के कमलापार्क में एक मकान की दीवार गिर गई। जिसके नीचे आने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 बच्चे सहित एक महिला भी शामिल है। घटना के बाद मौके पर कलेक्टर सहित सभी अधिकारी रात से पहुंच गए हैं।
बताया जाता है कि तेज़ बारिश के चलते एकाएक यह दीवार धसक गई, जिसकी चपेट में एक ही परिवार के तीन लोग आ गए। वहीं बारिश का तांडव राजधानी में अब तक रुका नहीं है। कहीं तेज तो कहीं रिमझिम फुहारों का दौर अब तक जारी है। वहीं एक अन्य घटना में टीला जमालपुरा में पुलिस चौकी के पास 16 साल का बच्चा नाले में बह गया है।
ये है रही प्रदेश की स्थिति...
दो दिन से सक्रिय हुए मानसून ने भोपाल समेत प्रदेश के 17 शहरों को तर कर दिया। राजधानी भोपाल में सोमवार से मंगलवार सुबह तक करीब 5 इंच बारिश हो चुकी है। और राजधानी में अभी भी बारिश का दौर जारी है।
रात में आ गई थी शिकायतें...
कॉलोनियों से जलभराव की शिकायतें आ गईं थी। ई-7 अरेरा कॉलोनी, त्रिलंगा, कोलार रोड, शाहपुरा, राजीव नगर, अशोका गार्डन, होशंगाबाद रोड के स्नेह नगर, रेलवे स्टेशन के आस-पास के इलाकों के कई घरों में देर रात पानी भर गया। वहीं इन इलाकों में सड़कें पूरी तरह डूब चुकी थीं।
ये रहेगा अगले 7 दिनों को हाल...
राजधानी में अस्तव्यस्त हुई स्थिति के बीच मौसम विभाग से रिटायर्ड हुए एके शर्मा ने बताया कि भोपाल में अभी बारिश का दौर करीब 7 दिन तक जारी रहेगा।
सेटेलाइट चित्रों को देखकर ऐसा लगता है कि 22 से पानी की गति में कुछ बदलाव हो सकता है, लेकिन ये बारिश का क्रम 27 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि समय समय पर होने वाले मौसम में बदलाव के चलते ये संभावना एक दो दिन घट बढ़ भी सकतीं हैं।
-21 अगस्त यानि मंगलवार को एक बार फिर भारी बारिश की संभावना है, सुबह से ही बारिश होती रहेगी साथ ही आसमान पर बादल छाए रहेंगे।
-22 अगस्त यानि बुधवार को कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने के साथ ही बादल छाए रहेंगे।
-23 अगस्त यानि गुरुवार को बारिश के साथ ही बादलों की आवाजाही रहेगी।
-24 अगस्त यानि शुक्रवार से बारिश की गति में ऐ बार फिर परिवर्तन होगा। ऐसे में हल्की हलकी बारिश के साथ ही आसमान में बादलों के बीच कभी कभी सूर्यदेव के भी दर्शन हो जाएंगे।
-25 अगस्त यानि शुक्रवार को लगभग बारिश का प्रभाव समाप्त सा हो जाएगा। लेकिन बारिश होगी जरूर, वहीं उमस में भी इजाफे की संभावना है।
-26 अगस्त यानि शनिवार को बारिश या तूफान की संभावना के साथ ही आसमान में बादल दौड़ते हुए दिखेंगे।
-27 अगस्त यानि रविवार को भी बारिश या आंधी का अंदेशा है, लेकिन आसमान साफ सा दिखेगा।
Updated on:
22 Aug 2018 10:46 am
Published on:
21 Aug 2018 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
