
Heavy rain
Heavy rain: बीते 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से पब्लिक ट्रांसपोर्ट बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। 24 घंटे में भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई जाने वाली एयर इंडिया एवं इंडिगो एयरलाइंस की दो उड़ान निरस्त होने से यात्रियों को खासी परेशानी हुई।
तेज बारिश और तकनीकी कारण बताकर कंपनी ने यात्रियों की व्यवस्था करने का दावा किया है। यदि आप बारिश के मौसम में ट्रेन या विमान का सफर तय करने की योजना बना रहे हैं या टिकट ले चुके हैं तो ऑनलाइन चेक करने के बाद ही अपना सफर शुरू करें।
भोपाल एवं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली पंजाब मेल, राप्ती सागर, पुष्पक, गरीब रथ, वंदे भारत सहित कई अन्य लंबी दूरी की ट्रेन 5 घंटे तक देरी से संचालित हो रही हैं। ट्रैक मेंटेनेंस की वजह से कई जगह सुधार कार्य चल रहा है जिसके चलते कुछ स्टेशन के बीच ट्रेनों को लिमिटेड स्पीड पर ही चलाने के निर्देश जारी हुए हैं।
भोपाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पिछले 1 महीने के दौरान एयर इंडिया एवं इंडिगो एयरलाइंस की लगभग 10 उड़ान निरस्त की जा चुकी हैं। कभी यात्रियों की कमी, कभी तकनीकी वजह और अब बारिश का कारण बताकर विमानन कंपनियां अपनी मनमानी कर रही हैं। यात्रियों ने इस मामले की शिकायत केंद्रीय विमानन मंत्रालय के ट्विटर हैंडल पर की है।
Updated on:
28 Oct 2024 04:08 pm
Published on:
28 Jul 2024 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
