22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 रुपये में तैयार इस नुस्खे से हाइट इतनी बढ़ जाएगी कि जो देखेगा रह जाएगा हैरान

10 रुपये में तैयार इस नुस्खे से हाइट इतनी बढ़ जाएगी कि जो देखेगा रह जाएगा हैरान

2 min read
Google source verification
health news

10 रुपये में तैयार इस नुस्खे से हाइट इतनी बढ़ जाएगी कि जो देखेगा रह जाएगा हैरान

भोपालः अच्‍छी हाइट इंसान के व्‍यक्तित्‍व और सुंदरता को निखारती है। फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की हर एक की ये चाहत होती है कि, वो एक संतुलित हाइट का मालिक हो। इससे व्यक्ति की पर्सनालिटी में निखार आता है। एक शोध में सामने आया है कि, अच्छी हाइट वाले व्यक्ति में कम हाइट के व्यक्ति के मुकाबले आत्‍मविश्‍वास ज्यादा होता है। एक अन्य शोध में ये बात भी सामने आई है कि, आमतौर पर किसी व्यक्ति हाइट 18 साल की उम्र तक ही बढ़ती है। क्योंकि हमारे शरीर में लंबाई बढ़ाने वाले प्रभावी ह्यूमन ग्रोथ हार्मोंन (एच जी एच) इतनी उम्र तक ही सक्रीय रहते हैं, ये शरीर की पिट्युटरी ग्‍लैंड से निकलते हैं। जो हमारी लंबाई बढ़ाने में सहायक होते हैं। कई लोग लंबाई बढ़ाने के लिए महंगे महंगे ट्रीटमेंट भी कराते हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर असफल ही रहते हैं। कई बार तो इन इसकी दवाओं से लोगों को नुख्सान तक हो जाता है। लेकिन अगर सही मात्रा में प्रोटीन और आहार मिल जाए तो रुकी हुई हाइट दौबारा बढ़ सकती है।

तेजी से एच ओ एच बढ़ाती है औषधि

हाइट बढ़ाने में आयुर्वेद में कई कारगर औषधियां हैं, जिनसे ना तो कई साइडइफेक्ट होता है और ना ही ये महंगी होती है। हाइट बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाले नुस्खे की कीमत के बारे में अनुमान लगाएं तो इसकी अक बार की खुराक दस रुपये से भी कम कीमत में बन जाती है। इस औषधि के इस्तेमाल से शरीर में नष्ट हो चुके ह्यूमन ग्रोथ हार्मोंन एक बार फिर उत्‍तेजित हो जाते हैं, जिससे आपकी हाइट दौबारा बढ़ने लगती है। इस औषधि की मदद से आप 21 साल की उम्र तक लंबाई बढ़ा सकते हैं। तो आइये जानते हैं उस खास आयुर्वेदिक नुस्‍खे के बारे में जिसकी मदद से आप कुछ ही दिनों में 2 से 6 इंच तक हाइट बढ़ा सकते हैं।

औषधि बनाने में सहायक सामग्री

-बरगद के पेड़ का फल -50 ग्राम

-मिश्री - 50 ग्राम

-जीरा- 50 ग्राम

इस्‍तेमाल की विधि

बरगद के पेड़ के फल, मिश्री और जीरा तीनों को एक साथ लेकर मिक्‍सी में अच्‍छे से पीस लें। मिश्रण बनने के बाद इन सभी चीजों का वज़न 150 ग्राम के करीब हो जाएगा। इसके पवडर को एक जार में भरकर रख लें। अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप आधा चम्‍मच इसके चूर्ण का सेवन सुबह उठकर नहार मूंह करें और यदि आपकी उम्र 18 साल से ज्‍यादा है तो इसका एक चम्‍मच आपको दूध के साथ लें। इस उपाय को करने से पहले आप अपनी हाइट अवश्य नाप लें, ताकि थोड़े थोड़े दिनों में आपको फर्क मेहसूस करने में आसानी रहे। इस उपाय को 40 दिनों तक करें। इससे आपकी हाइट तो बढ़ेगी ही, साथ ही आपका दिमाग भी तेज होगा और त्‍वचा में भी निखार बढ़ेगा।

नोटः याद रखें इस उपाय से सिर्फ 21 साल की उम्र तक ही हाइट बढ़ाई जा सकती है। क्योंकि, इस औषधि का 21 साल तक के युवक पर ही शौध किया गया है।