15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में लो फ्लोर बसों में यात्रा करें लेकिन रहें सतर्क, आपात स्थिति में करें हेल्पलाइन नंबर पर कॉल

शहर के अंदर बसों के अंदर गंभीर घटनाओं के बाद खामियों की खुली पोल, केरल में मिले अवार्ड पर उठाए जा रहे सवाल, जब यात्री सुरक्षित नहीं तो सेवा कैसे बेहतर, नेता प्रतिपक्ष की राय में बसों के संचालन में अभी सुधार की काफी गुंजाइश

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Nov 09, 2022

bus.jpg

भोपाल. भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) की बसों में खुलेआम चाकूबाजी और लूट की घटनाएं हो रही हैं। बसों की टाइमिंग बिगड़ी है और ठेकेदार अफसरों की नहीं सुन रहे हैं। फिर भी बीसीएलएल को बेहतर बस संचालन का अवार्ड मिला है। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी की राय में बसों के संचालन में अभी भी सुधार की काफी गुंजाइश है। जकी ने इस मामले में नगर निगम अध्यक्ष से बीसीसीएलएल में व्याप्त अव्यवस्थाओं की जांच की मांग भी की है। जकी का आरोप है कि अफसरों की शह पर बीसीएलएल में यात्रियों की सुविधाओं को तवज्जो नहीं मिल रही है। इधर बीसीएलएल ने आपात स्थिति में बसों के अंदर होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। भोपाल पुलिस के नंबर पर फोन कर भी आप सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
ये बड़ी घटनाएं आ चुकी हैं सामने
- डिंडोरी जिला रायसेन का किसान 26 साल का रामकृष्णा प्रजापति के साथ हलालपुर बस स्टैंड से लाल बस में सवार हुआ था। पीछे से एक जेबकट ने उनकी जेब में हाथ डाला तो उस बदमाश का हाथ पकड़ लिया। वह जेबकट था, उसने पीछे से छुरी निकली और उनको मार दी और छुरा लहराकर फरार हो गया। रामकृष्ण हमीदिया अस्पताल में भर्ती हुए।

- इससे पहले जेबकट की मुखबिरी करने पर लाल बस के चालक संतोष विश्वकर्मा और उनके उसी बस में के कंडेक्टर अक्षत विश्वकर्मा पर जेबकट जानलेवा हमला कर चुके हैं।
- दो सितंबर 2022 को महिला पुलिस कर्मी ज्योत्सना शर्मा सादा वर्दी में लाल बस एसआर में सफर कर रही थी। उसका पर्स चोरी हो गया था। इसी तरह से 22 सितंबर को नर्स ललित पाटिल का भी पर्स चोरी हो गया था।
- 2017 में बस में सफर के दौरान शातिर जेबकट किसान 22 साल के कमल सिंह की चाकू मारकर हत्या कर चुके हैं। उनकी जेबकट ने के दौरान उन्होंने जेबकट का हाथ पकड़ लिया था।
बॉक्स------
घटना से पहले यहां करें फोन
अगर आप बस में सफर कर रहे हैं और आपको कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो आप 100 नंबर पर उसकी सूचना दे सकते हैं। अगर लाल बस में सफर कर रहे हैं तो बीसीएलएल के हेल्पलाइन नंबर 9752399966 पर भी फोन कर जानकारी दे सकते हैं।
वर्जन------

लो फ्लोर बसों में हो रही घटनाओं में कार्रवाई के लिए पुलिस से सहायता मांगी है। ड्रायवरों को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
आरके सक्सेना, सिटी इंजीनियर, बीसीएलएल