
Hemant Khandelwal met CM Mohan Yadav -image- social media
Hemant Khandelwal- एमपी में वीडी शर्मा के स्थान पर बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। मध्यप्रदेश के लिए चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भोपाल पहुंचते ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार नए प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के नाम पर सहमति बन चुकी है। सीएम मोहन यादव सहित प्रदेश के अधिकांश वरिष्ठ नेता उनके नाम पर रजामंद हैं। ऐसे में बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व हेमंत खंडेलवाल के नाम को मंजूरी दे चुका है। बताया जा रहा है कि प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए उनका सिंगल नामांकन होगा। हेमंत खंडेलवाल सुबह से खासे सक्रिय हैं। उन्होंने दोपहर में सीएम मोहन यादव से भी मुलाकात की है।
हेमंत खंडेलवाल कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे। उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल बीजेपी के पुराने नेताओं में थे। वे बैतूल लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे। पिता के निधन के बाद बीजेपी ने उनके बेटे हेमंत खंडेलवाल को लोकसभा का उपचुनाव लड़ाया जिसमें जीतकर वे सांसद बन गए। बाद में वे बैतूल विधानसभा से विधायक चुने गए।
2 सितंबर 1964 को उत्तरप्रदेश के मथुरा में जन्मे हेमंत खंडेलवाल ने जेएच गवर्नमेंट कॉलेज, बैतूल से बीकॉम किया। बाद में उन्होंने एलएलबी भी की। संघ की पृष्ठभूमि से आनेवाले हेमंत खंडेलवाल की बीजेपी संगठन में खासी पकड़ है। वे बैतूल के जिलाध्यक्ष रहने के साथ ही पार्टी के कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
अहम पद और दायित्व
Updated on:
01 Jul 2025 04:39 pm
Published on:
01 Jul 2025 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
