30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: राजधानी में फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा हाई प्रोफ़ाइल रैकेट, इन पर गिरेगी गाज!- latest Update News

राजधानी में फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा हाई प्रोफ़ाइल सैक्स रैकेट...

3 min read
Google source verification
sex racket

भोपाल@मोदिस्सर खान की रिपोर्ट...

महिला सुरक्षा को लेकर असुरक्षित हो रही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल इन दिनों देहव्यापार का अड्डा भी बनी हुई है। हर 6 या 3 माह में सामने आ रहे सैक्स रैकेट भोपाल में हो रहे इन अश्लील धंधों की साफ गवाही देते दिख रहे हैं।


पुलिस के हजारों दावों के बावजूद राजधानी में महिला सुरक्षा व हो रहे अवैध व्यवसायों के बारे में समय समय पर कई चीजें सामने आतीं रहती हैं। इसके बावजूद इन मामलों में कोई रोक कमी आती नहीं दिख रही है।

पूर्व में कई बार हाई प्रोफ़ाइल सैक्स रैकेट्स के सामने आने के बाद ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है। जिसमें निशातपुरा पुलिस के हत्थे एक हाई प्रोफ़ाइल सैक्स रैकेट चढ़ा है।

इस कार्रवाई में पुलिस ने युगांडा की विदेशी युवतियों सहित पांच युवक ओर पांच युवतियों को गिरफ़्तार किया है। जिन पर अभी थाने में करवाई चल रही है।

ऐसे सामने आया मामला:
दरअसल डायल 100 पर आई एक सूचना के आधार पर निशातपुरा के विश्वकर्मा नगर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। यहां से पुलिस को संदिग्ध हालत में 11 युवक युवती मिले, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है। हिरासत में कुल 6 लडकियां व 5 लड़के लिए गए हैं।इनमें से 2 लड़कियां विदेश की रहने वाली हैं।

पुलिस के अनुसार संदिग्ध अवस्था के चलते इन्हें हिरासत में लेने के बाद पूछताछ शुरू कर दी गई है। वहीं सामने आ रही सूचनाओं के अनुसार हिरासत लिए गए आरोपियों ने सैक्स रैकेट होने से इनकार किया है। उनके मुताबिक वे सभी जन्मदिन मनाने जुटे थे। वहीं पुलिस अभी भी इसे सैक्स रैकेट ही मान कर चल रही है।

इन पर होगी कार्रवाई!...
वहीं पुलिस को आशा है कि कड़ी पुछताछ के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी और ऐसे में यदि सिद्ध हो गया कि ये एक सैक्स रैकेट ही है। तो कई और लोग भी पुलिस के शिकंजे में आ सकते हैं।

वहीं जानकारों का मानना है कि राजधानी में ऐसे हाई प्रोफ़ाइल सैक्स रैकेट का चलना कहीं न कहीं नेताओं की मिलीभगत को प्रदर्शित करता है।

जानकारों का यह भी कहना है कि पूर्व में पकड़े गए ऐसे कई रैकेट्स में भी अधिकतर नेताओं की संलिप्तता पाई गई है। ऐसे में इस बार भी कई बड़े नेताओं के इससे जुड़े होने की बात सामने आ सकती है। वहीं अभी शुरुआती पूछताछ में ऐसी कोई भी बात सामने नहीं आई है।

नाम नहीं बताने की शर्त पर पुलिस के एक रिटायर्ड कर्मचारी ने बताया कि ऐसे धंधे अधिकतर किसी न किसी की छत्र छाया में ही चलते हैं। वहीं पुलिस भी मजबूरी में किसी बड़े नेता का नाम सामने पर उसे छुपाने को मजबूर हो जाती है। उनका भी यहीं मानना है कि यदि ऐसा कोई मामला सामने आया है तो यह संभव है कि इससे कई नेता रूपी लोग जुड़े हुए होें।

पूछताछ शुरू:
पुलिस ने गिरफ्तार किए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है भले ही शुरूआती पूछताछ में ये इन सारे मामलों से इनकार कर रहे हैं। लेकिन जिस आधार पर इन्हें हिरासत में लिया गया है और जो तथ्य सामने आ रहे हैं।

उनके सामने इनका झूठ ज्यादा देर तक टिक नहीं सकेगा और ये सब सच्चाई कबूल कर लेंगे। पुलिस को भी संदेह है कि इसमें कुछ छोटे व बड़े नेताओं के नाम भी सामने आ सकते हैं। जिनपर गाज गिरना निश्चित माना जा सकता है।

अब ये आया सामने...
पुलिस के मुताबिक पूछताछ के बाद दोपहर करीब पौने दो बजे एक नया खुलासा हुआ। जिसके अनुसार गिरोह का सरगना सना खान पहले भी सेक्स रैकेट के मामले में पकड़ा चुका है। आरोपी सना खान और महिला ने किराये से 5 हजार रुपए पर मकान लिया था। इस किराये के मकान में वे सेक्स रैकेट चलाया करते थे।

एक माह से चल रहा था रैकेट...
शुक्रवार सुबह पकड़े गए सैक्स रैकेट में फैज़ान अली,जैद कादिर,फैज़ान अहमद,साजिक अली,मोहम्मद सलमान को आरोपी बनाया गया है। इनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच है और सभी पुराने भोपाल के निवासी बताए जाते हैं।


सेक्स रैकेट मामले में गिरफ्तार आरोपियों में बड़े कारोबारी अनवर मछली वाले का बेटा भी शामिल, पुलिस ने मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय को भी भेजी है। पकड़े गए आरोपियों में युगांडा की दो लड़किया भी शामिल हैं।