
निशातपुरा ब्रिज निर्माण में हाईटेंशन खत्म, काम शुरू
जिम्मेदारों की माने तो बारिश में सीमेंट कांक्रीट की कार्य में दिक्कत नहीं होगी। निरंतर काम चला तो बारिश के बीच ही लोगों को ब्रिज की सौगात मिलेगी। लोगों का कहना है कि इस मार्ग से लोकल व बाहरी हजारों वाहनों को लोड रहता है। सबसे अधिक समस्या बारिश में अंडर ब्रिज से निकलने में होती है, जिसमें बारिश होने पर पानी भरा जाता है।
एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने ब्रिज को दोनों ओर मोनो पोल लगाकर बीच में झूलते तारों को भी ब्रिज मार्ग से हटा लिया है। ब्रिज का 90 फीसदी हिस्सा पहले ही बनकर तैयार है। हाईटेंशन लाइन के कारण रुके दस फीसदी हिस्से में भी ब्रिज को जोडऩे के लिए आधा स्पॉन पहले भी बन चुका था।
-अंडर ब्रिज में होने लगी दिक्कत
बारिश के चलते यहां टेम्प्रेरी आवागमन के लिए बना अंडर ब्रिज मेंटेनेंस के अभाव में पानी बहकर आने से जर्जर हो गया है। इसमें ऊपर की ओर फूटे चैम्बर का पानी आ रहा है। बारिश होने पर आसपास की पानी भी ब्रिज में भरने से आवागमन प्रभावित है।
Published on:
08 Jul 2023 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
