10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP बनेंगी हाईटेक गौशालाएं, सुविधाएं जानकर रह जाएंगे हैरान, 10 हजार गाय यहां एकसाथ रहेंगी

MP News : 23 नवंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस गौशाला की आधारशिला रखेंगे। यहां हर गाय को सेपरेट जोन में रखने की व्यवस्था होगी। उनके लिए अस्पताल होगा। साथ ही, 24 घंटे ये यहां डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगी।

2 min read
Google source verification
MP News

MP News :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य की पहली हाईटेक गौशाला बनने जा रही है। 15 करोड़ रूपए की लागत से 25 एकड़ में बनने जा रही इस गौशाला में एक साथ 10 हजार गायों के रहने की व्यवस्था रहेगी। खास बात ये है कि यहां की हर एक गाय के स्वास्थ्य के साथ उसे लाने वाले व्यक्ति की जानकारी ऑनलाइन की जाएगी। गौशाला की सफाई आधुनिक मशीनों से की जाएगी। सभी सुविधाओं के साथ गोवंश के इलाज के लिए गौशाला परिसर में ही एक अस्पताल भी खोला जाएगा, जहां हर समय गायों के इलाज के लिए चिकित्सक तैनात रहेगा।

बता दें कि, जिले के अंतर्गत आने वाले बरखेड़ी डोब गांव में इस हाईटेक गौशाला का निर्माण शुरु किया जाएगा। कल यानी 23 नवंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसकी आधारशिला रखेंगे। गौशाला में गाय तंदरुस्त रहें, इसके लिए गोशाला परिसर में हरा चारा, भूसा और पशु आहार सप्लाई के लिए अत्याधुनिक कन्वेयर बेल्ट सिस्टम स्थापित किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और जिला पंचायत के सहयोग से गौशाला का निर्माण होगा, जबकि इसके संचालन और व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भोपाल नगर निगम संभालेगा।

यह भी पढ़ें- समर्थन मूल्य पर ज्वार-बाजरा की खरीदी शुरु, फसल बेचने के बाद किसानों के खाते में ऐसे आएगा पैसा

गाय के गोबर और मूत्र से बनेगा सामान

यही नहीं, गौशाला में गाय के गोबर और मूत्र से जैविक खाद और अन्य सामग्री तैयार करने के लिए अलग स्थान पर यूनिट लगाए जाएंगे। घायल और बीमार गायों के उपचार के लिए मिनी अस्पताल के रूप में आधुनिक चिकित्सा वार्ड का निर्माण होगा। गौशाला में पशुओं की एंट्री से लेकर उनकी देखभाल और मेडिकल जांच रिपोर्ट का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन रहेगा।

यह भी पढ़ें- MP Cold Weather Alert : अगले 24 घंटे में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, भोपाल में चल सकती है शीतलहर

हर गाय की ये जानकारी होगी ऑनलाइन

-गोवंश को कहां से, कौन और कब लाया, इसका रिकॉर्ड आपको ऑनलाइन रहेगा।
-गाय के बीमार या घायल होने पर उसकी बीमारी और स्वास्थ्य की जानकारी ऑनलाइन रहेगी।
-मवेशियों का आहार भी मशीनों के जरिए ही तैयार किया जाएगा।
-गायों की देखभाल के लिए अलग से वेटरनरी स्टाफ और डॉक्टर्स की टीम गौशाला में ही तैनात रहेगी।