
hizbul mujahideen militant manaan wani killed in encounter latest news
भोपाल। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक बड़े आपरेशन के बाद हिजबुल मुजाहिद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इसमें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) का पूर्व छात्र और रिससर्च स्कॉलर मन्नान वाणी भी था। मन्नान हिजबुल का स्थानीय कमांडर भी था। मन्नान दो साल पहले भोपाल की एक यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल कांफ्रेंस में शामिल होने आया था। उसने कई छात्रों को लेक्चर भी दिए थे।
एएमयू के रिसर्च स्कॉलर मन्नान वानी तब सुर्खियों में आया था जब उसने रायफल के साथ एक फोटो फेसबुक पर डाली थी और यूनिवर्सिटी ने उसे निष्कासित कर दिया था। वो 5 जनवरी को ही हिजबुल मुजाहिदिन में शामिल हुआ था।
दो साल पहले भोपाल आया था मन्नान
मन्नान दो साल पहले राजधानी भोपाल भी आया था। इंटेलिजेंस आईजी मकरंद देउस्कर ने इसकी पुष्टि की थी। जनवरी में उसका खुलासा होने के बाद मध्यप्रदेश एटीएस वानी के एमपी कनेक्शन की जांच में जुट गई थी।
-पुलिस के अनुसार मन्नान वानी 2016 में 15 से 18 मार्च तक भोपाल की एक यूनिवर्सिटी में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आया था।
-वानी तीन जनवरी से गायब था।
-पीएचडी छात्र मन्नन वानी की तलाश में यूपी पुलिस ने यूनिवर्सिटी में छापेमारी की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जियोलॉजी में पीएचडी करने वाले मन्नान वानी के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने की खबर के बाद पुलिस ने हॉस्टल में जाकर उसके कमरे की तलाशी भी ली और छात्र के कमरे को सील कर दिया गया।
वानी के साथ रहने वाला अन्य छात्र मुजम्मिल भी अब तक गायब है।
पढ़ने में तेज था, भोपाल में मिला था अवार्ड
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के अनुसार मन्नान को पढ़ाई के दौरान बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। मन्नान वानी को ये अवॉर्ड भोपाल में ही मिला था। आइसेक्ट यूनविर्सिटी में आयोजित वॉटर, एन्वायरमेंट, एनर्जी एन्ड सोसायटी के एक कॉन्फ्रेंस में उसे ये अवॉर्ड दिया गया था। वेबसाइट पर ये भी बताया गया था कि ये कोई छोटा मोटा आयोजन नहीं था, बल्कि इसमें यूएसए, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इजिप्ट, कनाडा, ईरान, इटली, बांग्लादेश समेत 20 अलग-अलग देशों से आए करीब 400 प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
फेसबुक से आया था सुर्खियों में
मन्नान वानी तब सुर्खियों में आया जब उसने हथियार के साथ तस्वीर फेसबुक पर डाली थी। उसका वीडियो भी वायरल हो गया था। जिसके बाद देशभर की इंटेलिजेंस एजेंसियां सतर्क हो गई थीं। फेसबुक पर जारी पोस्ट में लिखा था कि उसने 5 जनवरी को हिजबुल ज्वाइन कर लिया है।
Updated on:
12 Oct 2018 12:10 pm
Published on:
12 Oct 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
