21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलन मस्क के मोदी के फैन वाले बयान पर गृहमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले ‘कांग्रेस वालों आपकी तो चिड़िया उड़ गई होगी।’ VIDEO

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ही मोदीजी की तारीफ कर दी। समूचा विश्व आज मोदी जी के सम्मान में खड़ा है। यह होती है हर भारतीय के वोट की ताकत और यह होते हैं वैश्विक नेता। इससे आज पूरा देश गौरवान्वित महसूस करता है।

2 min read
Google source verification
hm_narottam_mishra_comment_at_congress_on_elonmusk_statement_modi_fan.jpg

भोपाल। एलन मस्क ने खुद को पीएम मोदी का फैन बताया, इस पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की तो उधर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस वालों आपकी तो चिडिय़ा उड़ गई होगी...। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ही मोदीजी की तारीफ कर दी। समूचा विश्व आज मोदी जी के सम्मान में खड़ा है। यह होती है हर भारतीय के वोट की ताकत और यह होते हैं वैश्विक नेता। इससे आज पूरा देश गौरवान्वित महसूस करता है।

एलन मस्क के मैं मोदी का फैन...वाले बयान पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। इसके बाद मस्क ने खुद को पीएम मोदी का फैन बताया और कहा कि टेस्ला भारत में बड़े स्तर पर निवेश करेगी। एलन मस्क के इस बयान के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

गृहमंत्री ने पहले की पीएम की तारीफ
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'कांग्रेस वालों आज तो आप की चिडिय़ा उड़ गई होगी.. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ही मोदीजी की तारीफ कर दी। समूचा विश्व आज मोदी जी के सम्मान में खड़ा है। यह होती है हर भारतीय के वोट की ताकत और यह होते हैं वैश्विक नेता। इससे आज पूरा देश गौरवान्वित महसूस करता है।

तो कांग्रेस को बताई बरनोल की जरूरत
गृहमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा 'एक आपके नेता हैं जब, विदेश गए तो कोई ऐसा दिन नहीं था, जब भारत की छवि गिराने का प्रयास न किया हो। मोदीजी की यात्रा पर कांग्रेस के नेताओं ने जो प्रतिक्रिया व्यक्त की है..उससे साफ है कि वे जल कर बोल रहे हैं। और इस जलन के लिए उनको बरनोल ही भेजा जा सकता है।'

कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर किया वार
यही नहीं आज इंटरनेशनल योग डे के अवसर पर भी उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर शब्दों से तीखे वार किए। उन्होंने कहा कि माननीय प्रियंका गांधी जी, राहुल गांधी जी, सोनिया गांधी जी, कमलनाथ जी और न ही दिग्विजय सिंह जी इनमें से कोई भी योग करता नहीं दिखेगा। दुनिया के 180 देश जब इस योग को अंगीकार कर रहे हैं स्वीकार कर रहे हैं, तो इससे तो इन्हें एलर्जी है। ये लोग पाखंड कर रहे हैं इन्हें भारतीय संस्कृति से एलर्जी है।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे पर गृहमंत्री ने कुछ इस तरह की उनकी प्रशंसा
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एमपी के दौरे पर आ रहे हैं। इस मौके पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनकी प्रशंसा कुछ इस तरह की... नरोत्तम मिश्रा ने कहा एक ऐसा व्यक्ति जिसने कश्मीर से धारा 370 समाप्त की, एक ऐसा व्यक्ति जिसने कश्मीर को आजाद किया, जो रात दिन भारत की सेवा में लगा हो, वे एमपी के बालाघाट आ रहे हैं..ऐसे व्यक्ति के सम्मान के लिए लोग और भाजपा कार्यकर्ता पलक पांवड़े बिछाए हुए हैं।

दिग्विजय सिंह पर कसा तंज
गीता प्रेस को गांधी शांति सम्मान देने पर दिग्विजय सिंह की आपत्ति पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय पर तंज कसते हुए कहा कि 'शांति पुरस्कार गीता प्रेस को मिला है, तो दिग्विजय सिंह को आपत्ति होगी, क्योंकि वो शांतिदूत जाकिर नाइक को मानते हैं, वो चाहते हैं कि ISI,PFI को शांति सम्मान मिले।'