
HOCKEY in bhopal: 16 टीमों के बीच 12 अगस्त तक होगी जोर आजमाइश
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शुक्रवार यानि आज से ऑल इंडिया मेयर ट्रॉफी दीन दयाल उपाध्याय गोल्ड कप मेन्स हॉकी की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
चैंपियनशिप देश भर से 16 टीमों के बीच खेला जाएगा। चैम्पियनशिप के चैंपियन को 3 लाख रुपये के पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, प्रतिस्पर्धा के विजेता, धावक-अप टीमों सहित तीसरी और चौथी पोजीशन जीतने वाली टीमों को आकर्षक ट्रॉफी और नकद पुरस्कार, साथ ही साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ गोल कीपर, बेस्ट फुल बेक, सर्वश्रेष्ठ बालों के लिए इनाम प्रदान किया जाएगा। बेक और बेस्ट फॉरवर्ड।
इससे पहले बुधवार को मीडिया के लोगों को चैम्पियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए महापौर आलोक शर्मा ने कहा, भोपाल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए, चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। भारत की लगभग 16 प्रतिष्ठित हॉकी टीम प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। यह मैच 12 अगस्त तक मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इस प्रतियोगिता में दिल्ली इलेवन, ओडिशा स्पोर्ट्स हॉस्टल, एनसीआरएसए इलाहाबाद, राष्ट्रीय हॉकी अकादमी कपूरथला, एमपी सहित टीम अकादमी भोपाल, सेल रूरकेला, सिविल सर्विसेज दिल्ली, डब्ल्यूसीआर जबलपुर, केंद्रीय रेलवे मुंबई, एएससी। बैंगलोर, साई भोपाल, एलसीएल अनुपपुर आईसीएफ भाग ले रहे हैं।
इसके अलावा, चेन्नई की टीम, यंग स्टार अमरावती, महापौर एकदेश भोपाल और नागपुर अकादमी भी भाग लेंगे। महापौर ने कहा कि विजेता टीम को महापौर ट्रॉफी और 3 लाख रुपए दिए जाएंगे जबकि रनर-अप टीम को ट्रॉफी मिलेगी और 2.5 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर टीम को ट्रॉफी दी जाएगी और पुरस्कार के रूप में 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। चौथी स्थिति में टीम को 1 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
प्रतियोगिता में, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, पूर्ण बैक, अर्ध-बैक, 10 हजार रुपये और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 25 हजार रुपये और ट्राफियां दी जाएंगी।
शर्मा ने कहा कि पिछले साल, अखिल भारतीय राजमाता विजयराज सिंधिया गोल्ड कप महिला हॉकी प्रतियोगिता महिला हॉकी को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी। इस साल, एक ही चैम्पियनशिप 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी जिसमें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय टीम भाग लेंगे।
इस अवसर पर, डिप्टी कमिश्नर हरीश गुप्ता, ओलंपियन समीर पिताजी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अल्ताफ उर रहमान, मनोज राठौर, काउंसिलर के सदस्य और महापौर ट्रॉफी आयोजन समिति भी उपस्थित रहे।
Updated on:
03 Aug 2018 10:53 am
Published on:
03 Aug 2018 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
