
Holi Alert : होली के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम कर रखे हैं। शहर के चप्पे-चप्पे पर 1700 जवान तैनात हैं। वहीं, ट्रैफिक पुलिस के 400 पुलिसकर्मी थाने की पुलिस के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। इसके लिए हर थाना क्षेत्र में 3-3 चेकिंग प्वाइंट लगाए हए हैं। यहां लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। शराब पीकर कोई भी व्यक्ति वाहन चलाते पकड़े जाने पर पुलिस इस बार चालानी कार्रवाई नहीं कर रही, बल्कि सीधे वाहनों को ही जब्त करने की कार्रवाई कर रही है।
इस संबंध में भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा का कहना है कि त्योहार को देखते हुए हर स्तर पर संवाद किया गया है तो साथ ही सड़कों पर भी सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
इधर, स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पताल को अलर्ट जारी किए हैं। दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रमुख स्थानों पर 108 की 15 एंबुलेंस को तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। स्किन एलर्जी, आंखों में समस्या समेत आने वाले अन्य मामलों के लिए हमीदिया , एम्स व जेपी में 50 बेड आरक्षित रखे गए हैं।
-जेपी अस्पताल : 0755 - 2441977, 2557142
-हमीदिया अस्पताल : 0755-4050020, 91 93293 84392
-एंबुलेंस के लिए : 108 डायल करें
Published on:
14 Mar 2025 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
