
भोपाल। रंगों का त्यौहार होली का अपना ही आनंद है। हरे,पीले,लाल,गुलाबी आदि असल रंगों से मनाया जाने वाला ये त्यौहार पूरी दुनिया में मुख्य रूप से हिन्दू धर्म के मानने वाले मनाते हैं।
माना जाता है कि होली में रंगों के माध्यम से संस्कृति के रंग में रंगकर सारी भिन्नताएं मिट जाती हैं और सब बस एक रंग के हो जाते हैं, वहीं दूसरी और धार्मिक रूप से भी होली बहुत महत्वपूर्ण हैं।
पंडित सुनील शर्मा के अनुसार मान्यता है कि इस दिन स्वयं को ही भगवान मान बैठे हरिण्यकशिपु ने भगवान की भक्ति में लीन अपने ही पुत्र प्रह्लाद को अपनी बहन होलिका के जरिये जिंदा जला देना चाहा था ,लेकिन भगवान ने भक्त पर अपनी कृपा की और प्रह्लाद के लिये बनाई चिता में स्वयं होलिका जल मरी। इसलिये इस दिन होलिका दहन की परंपरा भी है। होलिका दहन से अगले दिन रंगों से खेला जाता है इसलिये इसे रंगवाली होली और दुलहंडी भी कहा जाता है।
होली पूजा का ये है महत्व...
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित देश के अन्य शहरों व गांवों में भी इस दिन घर में सुख-शांति, समृद्धि, संतान प्राप्ति आदि के लिए महिलाएं होली की पूजा करती हैं। भोपाल व अन्य जिलों में भी होलिका दहन के लिए लगभग एक महीने पहले से तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इसके तहत कांटेदार झाड़ियों या लकड़ियों को इकट्ठा किया जाता है फिर होली वाले दिन शुभ मुहूर्त में होलिका का दहन किया जाता है।
इस साल होली 2 मार्च 2018 को मनाई जाएगी, दूसरी तरफ 1 मार्च 2018 को होलिका दहन किया जाएगा।
होलिका दहन मुहूर्त- 18:16 बजे से 20: 47 बजे (अवधि- 2 घंटे और 30 मिनट)
भद्र पंच्छा- 15:54 से 16:58 अपराह्न
भद्र मुखा- 16:58 बजे से शाम 18:45 बजे
वहीं रंग वाली होली 2 मार्च 2018 को मनाई जाएगी।
रंगवाली होली- 2 मार्च
पूर्णिमा तिथि आरंभ- 08:57 (1 मार्च)
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 06:21 (2 मार्च)
होली पर न करें ये काम ...
रंगों के बिना यह त्योहार सूना होता है। इसमें अगर रंग न हो तो फिर होली किस काम कि। कई लोग ऐसे होते है जिन्हें होली खेलना बिल्कुल भी पंसद नहीं होता है। वह सिर्फ दूसरों को खलेते देख अपना मनोरंजन कर लेते है।
कभी-कभी हम रंगों में इतना खो जाते है कि कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते है जिससे हमें बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही यह सेहत के लिए भी हानिकारक साबित होते है। अगर आप इन गलतियों से बचना चाहते है तो होली के दिन इन बातों का जरुर ध्यान रखें। जिससे आपकी होली खुशनुमा बनी रहें। जानिए इन गलतियों के बारें में...
बिल्कुल न करें साबुन का यूज
कई लोगों की आदत होती है कि रंग को छुड़ाने के लिए साबुन का यूज करते है। लेकिन आपको पता है इसका इस्तेमाल करने से आपके शरीर पर रैशेज हो सकते है। इसलिए इसका इस्तेमाल न करते हुए सोप फ्री क्लींजर से रंग को छुडाएं।
कान्टेक्ट लेंस को करें दूर
अगर आप कान्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते है तो इस दिन लेंस को उतारकर होली खेलें। अगर आपने लेंस लगाकर होली खेली तो आंख के बीच रंग जाने से आपको इंफेक्शन हो सकता है। जिससे कि रंग में भंग पड़ सकता है।
बालों के साथ न खेलें होली
होली में बनें हुए कई रंग मेटल आक्साइड से बनते है जो की बालो के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते है। इसलिए रंग खेलने से पहले अपने बालों पर नारियल का तेल लगाएं इससे रंगो से आपके बालो को ज्यादा नुकसान नही पहुचेगा। साथ ही धुलनें में आसानी होगी।
केरोसिन का इस्तेमाल न करें
अगर आप होली खेलते है इस रंग को छुडाने के लिए केरोसिन, पेट्रोल, नेल रिमूवर जैसी चीजो का यूज करते है तो सावधान हो जाइए। इससे आपको स्किन संबंधी कई समस्या जैसे कि चकत्ते, खुजली, लाल दानें आदि पड़ सकते है। इसलिए इन सब के बजाएं आप घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप हल्दी और बेसन का पेस्ट लगाकर रंग को छुड़ा सकते हैं।
गर्म पानी के इस्तेमाल से बचें
होली खेलकर आप इतना थक जाते है और ठंड के कारण आप गर्म पानी का इस्तेमाल करते है, लेकिन इससे आपकी स्किन में रंग अधिक जम जाएगा। जिससे आपकी स्किन ड्राई होने के साथ-साथ कई बीमारियों की चपेट में आ सकती है। इसलिए आप ठंड़े पानी का इस्तेमाल करें।
होली में न कराएं फैशियल
आपकी चेहरे की स्किन बहुत ही मुलायम होती है अगर आप फेशियल कराने के बाद रंग खेलती है तो इससे आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाती जिससे रंग अपको ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए होली से पहले फेशियल न कराएं।
Published on:
21 Feb 2018 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
