24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई-बनारस और भोपाल-रीवा के बीच चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें, इन स्टेशनों पर भी है स्टोपेज

Holi Special Trains 2024 : होली पर मुम्बई-बनारस और भोपाल-रीवा के बीच होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने शेड्यूल जारी कर दिया है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Puja Roy

Mar 14, 2024

holi_special_train.png

MP Train News: होली पर घर जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। कई ट्रेनों में अच्छी-खासी वेटिंग लिस्ट चल रही है। यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके, इसके लिए रेलवे होली स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। मुम्बई-बनारस और भोपाल-रीवा के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसका टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। यह ट्रेन पश्चिम-मध्य रेल के खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी। रेलवे के मुताबिक लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार यानी 13 मार्च, 20 और 27 मार्च को चलेगी।

एमपी के इन स्टेशनों पर है स्टापेज
यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से12:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन इटारसी मध्य रात्रि 00:20 बजे, पिपरिया 01:40 बजे, जबलपुर 04:30 बजे, कटनी 07:00 बजे, मैहर 07:42 बजे, सतना 08:25 बजे और गुरुवार को 16:05 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार यानी 14 मार्च, 21 और 28 मार्च को बनारस स्टेशन से 20:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शुक्रवार को सतना 03:00 बजे, मैहर 03:30 बजे, कटनी 04:25 बजे, जबलपुर प्रातः 06:00 बजे, पिपरिया 08:18 बजे, इटारसी 10:10 बजे और शुक्रवार को रात 23:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।


दूसरी होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रीवा-रानी कमलापति-रीवा के मध्य चलेगी। गाड़ी संख्या 02186 रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को रीवा से 12:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 24 कोच रहेंगे।


होली स्पेशल ट्रेन नंबर 01664 रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन का नंबर चेंज कर के 01662 कर दिया है। यह होली स्पेशल ट्रेन 19, 24 और 28 मार्च को दानापुर स्टेशन से 11.45 बजे चलेगी। यहां से रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 7.10 बजे इटारसी स्टेशन पर पर पहुंचेगी। फिर 7.53 बजे नर्मदापुरम स्टेशन आएगी। यहां से चलकर ये ट्रेन 9.50 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।


रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन,बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।