24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के चलते 28 मार्च को नहीं होगा ‘होलिका दहन, सोमवार सुबह जलेगी होली

-भोपाल में पहली बार हिंदू उत्सव समिति का निर्णय -रविवार रात की बजाय सोमवार सुबह 6.15 बजे जलेगी होली

2 min read
Google source verification

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना के सबसे बेकाबू हालात इंदौर और भोपाल में बनते जा रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के साथ त्यौहार भी आने वाले हैं। राजधानी भोपाल में संडे लॉकडाउ और नाइट कर्फ्यू को देखते हुए इस बार रविवार रात की बजाय सोमवार सुबह 6.15 बजे होलिका दहन होगा। यह निर्णय भोपाल की हिंदू उत्सव समिति ने लिया है। ऐसा पहली बार होगा जब भोपाल में होलिका दहन रात की जगह सुबह किया जाएगा।

बता दें कि 28 मार्च को संडे होने के कारण भोपाल में लॉकडाउन रहेगा। यह 29 मार्च यानी सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। लॉकडाउन खुलने के 15 मिनट बाद 6.15 बजे होलिका दहन किया जाएगा। यह फैसला इसलिए लिया गया, ताकि लोगों होली के पूजन में शामिल हो सकें।

साथ ही साथ भोपाल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने त्योहारों पर कोरोना गाइडलाइन को लेकर चर्चा की। इसमें होली, शब ए बारात आदि पर मंत्रणा की। रात 10 के बजाय बाजार को 8 बजे से बंद कराने के मुद्दे पर चर्चा हुई लेकिन अंतिम फैसला नहीं हो सका। इसे लेकर 26 मार्च को पुन: चर्चा की जाएगी। इसकी पुष्टि कलेक्टर भोपाल ने की है।

बात कोरोना की करें तो शहर में बीते 24 घंटों में 584 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत भी हुई है। शहर में तेजी से बिगड़ते हालात और आगामी त्यौहार सरकार के लिये बड़ी चुनौती बने हुए हैं। इसी के चलते शहर में सख्ती बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।