17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर हमला, दिग्विजय से लेकर कमलनाथ तक लपेटा

- कांग्रेस के दिग्गजों पर बड़ा हमला - ट्वीट में उद्धव ठाकरे को लेकर भी कहीं ये बातें

2 min read
Google source verification
attack_on_mp_congress.png

भोपाल। मध्यप्रदेश के चुनावों से पहले दोनों प्रमुख दलों (कांग्रेस व भाजपा) के मध्य चल रहे ट्विटर युद्ध के बीच आज मंगलवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह से लेकर कमलनाथ और उद्धव ठाकरे तक पर जमकर हमले किए। यहां उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि बाबर के हिमायती रहे लोग आज सावरकर की बात कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह वही लोग हैं जो हिंदुओं और हिंदुत्व का हमेशा अपमान करते रहे है और आज ज्ञान हिंदुत्व का दे रहे हैं। यह वही हिन्दू आतंकवाद के समर्थक दिग्विजय सिंह जी हैं,यह वही भगवान राम पर सवाल उठाने वालों के साथ खड़े होने वाले दिग्विजय सिंह हैं। यह वही हिंदू व हिंदुत्व के नाम पर हिंदुओ को बांटने का काम करने वाले दिग्विजय सिंह हैं।

अपने ट्वीट में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बाबर के अनुयायी दिग्विजय सिंह जी जिन्होंने भगवान राम और हिंदू व हिंदुत्व पर सवाल उठाएए वह अब सनातन संस्कृति का पाठ पढ़ा रहे हैं।

यह दिग्विजय सिंह वही हैं जिनके राज में साधु संतों को गोली मार दी जाती है। ऐसे हिन्दू विरोधी दिग्विजय आज सनातन हिंदुत्व व सावरकर हिंदुत्व का ज्ञान दे रहे हैं।

वहीं कमलनाथ पर भी तंज करते हुए गृह मंत्री मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा कि कमलनाथ जी से मुख्यमंत्री बनने का मोह छूट नहीं रहा है इसलिए उन्होंने स्वयंभू भावी सीएम के होर्डिंग्स लगवा दिए थे।

वहीं कमलनाथ पर ही एक अन्य ट्वीट पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी दिल्ली की बात नहीं मानते और कांग्रेस में जिले के नेता कमलनाथ जी की बात नहीं मानते।

ट्वीट में उद्धव ठाकरे को लेकर कहीं ये बातें
गृह मंत्री मिश्रा ने महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे द्वारा वीर सावरकर को भगवान बताए जाने पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता जाते ही अब सावरकर जी की उद्धव जी को याद आने लगी है।

जब तक सत्ता का सुख कांग्रेस के साथ मिलकर भोग रहे थे तब भी राहुल गांधी व कांग्रेसी वीर सावरकर जी का अपमान कर रहे थे तब उन्होंने क्यों विरोध नहीं किया। उद्धव जी यह जनता है ,यह सब जानती है। इस तरह रंग बदलने से कुछ नहीं होने वाला।