7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘द कश्मीर फाइल्स’ कंट्रोवर्सी में गृहमंत्री की एंट्री : बोले- मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाला ये दर्द नहीं समझ सकता

-'द कश्मीर फाइल्स' कंट्रोवर्सी में गृहमंत्री की एंट्री-इजरायली निर्देशक नदव लापिद के बयान पर कसा तंज-नरोत्तम मिश्रा ने फिल्ममेकर के बयान को बताया निंदनीय-टुकड़े-टुकड़े गैंग और अलगाववादी सोच दर्शाने वाला बयान

2 min read
Google source verification
News

'द कश्मीर फाइल्स' कंट्रोवर्सी में गृहमंत्री की एंट्री : बोले- मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाला ये दर्द नहीं समझ सकता

भोपाल. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर इजरायली फिल्म मेकर नदव लापिद द्वारा की गई टिप्पणी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस कंट्रोवर्सी में अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की भी एंट्री हो गई है। मिल्म मेकर द्वारा कश्मीर फाइल्स फिल्म को प्रोपेगेंडा और वल्गर फिल्म बताने के मामले को नरोत्तम मिश्रा ने निंदनीय बताते हुए कहा कि, 'जाके पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई। मुंह में सोने की चम्मच लेकर पैदा होने को दर्द समझ नहीं आएगी। मैं कश्मीर फाइल्स फिल्म पर टिप्पणी करने वाले फिल्म निर्माता नादव लैपिड के लिए बात कह रहा हूं। 90 के दशक में घर बार, कारोबार और अपनों को छोड़ने का जो दंश कश्मीरी हिंदुओं ने झेला है, उस पीड़ा और दर्द को हर भारतवासी के सामने सजीव रूप से फिल्म के माध्यम से पहुंचाया गया है।

नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर इजरायली फिल्मकार नदव लापिद की प्रतिक्रिया निंदनीय है। टुकड़े-टुकड़े गैंग और अलगाववादी सोच को दर्शाने वाला बयान देने से पहले नदव लापिद जी अगर आप पीड़ित कश्मीरी हिंदुओं के बीच गए होते तो आपको उनकी व्यथा सुनकर जरूर पीड़ा होती। उन्होंने फिल्म मेकर से कहा कि, 'आपके इस शर्मनाक बयान से पूरा देश आहत है।'

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के घर बड़ी चोरी, लाखों रुपए नगद और लाखों का सोना - चांदी लेकर चोर फरार, VIDEO


फिल्म मेकर की इस टिप्पणी पर शुरु हुा विवाद

आपको बता दें कि, 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर नया विवाद शुरू हो गया है। ये विवाद IFFI इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया से शुरू हुआ, जब जूरी हेड ने फिल्म दिखाए जाने की की निंदा की। उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' को एक प्रोपेगेंडा और वल्गर फिल्म करार दिया है। IFFI के जूरी हेड और इजरायली फिल्ममेकर नादव लैपिड ने ये बात गोवा में आयोजित फिल्म फेस्टिवल समारोह के समापन के दौरान कही थी। उन्होंने कहा कि, ऐसी फिल्म को इतने प्रतिष्ठित समारोह में दिखाए जाने से वो हैरान हैं।

यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी और कमलनाथ ने बच्चों के साथ किया जमकर डांस, वीडियो हो गया वायरल