15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाट-बाजार बनकर तैयार, कब शिफ्ट होगा पता नहीं

निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी कोलार वासियों को नहीं मिल पा रही सुविधा

2 min read
Google source verification
हाट-बाजार बनकर तैयार, कब शिफ्ट होगा पता नहीं

हाट-बाजार बनकर तैयार, कब शिफ्ट होगा पता नहीं

भोपाल. राजधानीवासियों को व्यवस्थित हाट-बाजार की सुविधा मुहैया कराने के लिए नगर निगम द्वारा कोलार के गेहूंखेड़ा में हाट बाजार विकसित किया गया है। हाट बाजार बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है इसके बाद भी कोलार वासियों को व्यवस्थित हाट बाजार की सुविधा अब तक नहीं मिल पाई है।

अभी भी कोलार के रहवासियों को फुटपाथ पर ठेला लगाने वाले दुकानदारों से ही सब्जी आदि खरीदनी पड़ रही है। कोलार के बंजारी दशहरा मैदान और ललिता नगर में वर्षों से सप्ताह में दो दिन हाट बाजार लगत है। पर यहां दुकानदारों और ग्राहकों को आज तक बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई है।

जनप्रतिनिधियों को नहीं है जानकारी
कोलार के वार्ड 81 स्थित गेहूंखेड़ा में बना ये हाट बाजार कब शुरू होगा इसकी जानकारी न तो निगम के अधिकारियों को है और न ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को। जिम्मेदारों से इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि हाट बाजार बनकर तैयार है, कब तक शुरू होगा इसकी जानकारी हमें नहीं है।

वार्ड 81 में बने इस हाट बाजार के बारे में पार्षद पवन बोराना से बात की गई तो उनका कहना था कि जब दुकानों का सर्वे किया गया था, तब दुकानों की संख्या 400 से 450 के आसपास थी और हाट बाजार में दुकान लगने की क्षमता मात्र 200 के आसपास है। अब तक हाट बाजार नहीं शुरू होने का यह भी एक मुख्य कारण माना जा रहा है।

बुनियादी सुविधाओं से महरूम
बंजारी स्थित दशहरा मैदान में लगने वाले हाट-बजाार में 200 से अधिक दुकानें लगती हैं, लेकिन यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। शेड और प्लेटफार्म के अभाव में व्यापारी एवं यहां आने वाले ग्राहक परेशान होते हैं।

समस्या पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
ललिता नगर में लगने वाले हाट बाजार को गेहूंखेड़ा में प्रस्तावित हाट बाजार में शिफ्ट करने के लिए व्यापारी अब तक कई बार जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं, इसके बाद भी अब तक किसी ने इनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया।