बुधवार को विधानसभा शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने प्रश्नकाल शुरू होते ही सरदार सरोवर डूब प्रभावितों पर स्थगन मंजूर कर चर्चा की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा ने पहले प्रश्नकाल पूरा करने की बात कही, तो हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस विधायक गर्भगृह में उतर आए। नेता-प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि हजारों लोगों की जिंदगी का सवाल है पहले स्थगन मंजूर कीजिए। इसके बाद हंगामा बढ़ गया, तो दस मिनट के लिए सदन स्थगित कर दिया गया। बाद में फिर सत्र शुरू हुआ, तो हंगामा शुरू हो गया। इस पर सदन फिर १२ बजे तक (पंद्रह मिनट) के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन फिर शुरू हुआ, तो भी हंगामा चलता रहा। स्पीकर ने इस पर हंगामे-नारेबाजी के बीच भी कार्यवाही जारी रखी, तो कांग्रेस विधायक गर्भगृह में उतर आए। इस पर राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने सदन अनिश्चितकालीन समय तक स्थगित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे अध्यक्ष ने बहुमत के आधार पर मंजूर कर दिया। इस पर असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों का हंगामा और बढ़ गया। सदन खाली हो गया, पर कांग्रेस विधायक सदन में ही मौजूद रहे। इसके बाद सदन कक्ष के मेन-गेट पर आकर धरना दिया। वहां से चले तो विधायक गांधी प्रतिमा पर डट गए। इस बीच खूब नारेबाजी हुई।