17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाउस फॉर ऑल: कमजोर कॉलम महज दस मीटर ही तोड़े, कैसे मजबूत बनेगी बिल्डिंग

भोपाल. हाउस फॉर ऑल के तहत 12 नंबर क्षेत्र में बनाए जा रहे ईडब्ल्यूएस प्रोजेक्ट के ब्लॉक नंबर तीन में कमजोर बीम- कॉलम को तोडऩे का दिखावा किया गया।

2 min read
Google source verification
हाउस फॉर ऑल: कमजोर कॉलम महज दस मीटर ही तोड़े, कैसे मजबूत बनेगी बिल्डिंग

हाउस फॉर ऑल: कमजोर कॉलम महज दस मीटर ही तोड़े, कैसे मजबूत बनेगी बिल्डिंग


भोपाल. हाउस फॉर ऑल के तहत 12 नंबर क्षेत्र में बनाए जा रहे ईडब्ल्यूएस प्रोजेक्ट के ब्लॉक नंबर तीन में कमजोर बीम- कॉलम को तोडऩे का दिखावा किया गया। यहां सभी 44 कॉलम सेंट्रल लाइन से आउट होने से इन्हें जैकल किया गया है, लेकिन महज दस मीटर ही के कॉलम तोड़े गए। इससे इस बिल्डिंग में कमजोरी बनी रहेगी, जो यहां रहने वालों के लिए दिक्कत दे सकती है।
सोमवार को पत्रिका ने इस मामले को प्रमुख्ता से उठाया था। यहां ठेका एजेंसी ओमनी कंपनी द्वारा जल्दबाजी में काम पूरा करने के लिए आड़े- तिरछे बीम- कॉलम ही बनाए जा रहे। इसपर दस मंजिला भवन का भार होगा। सेंट्रल लाइन से बाहर निकल रहे बीम- कॉलम को जैकल यानि इनके नीचे के सरिए मोडकर कॉलम भरने की तैयारी है। मामला पत्रिका में उठने के बाद निगमायुक्त केवीएस चौधरी ने प्रभारी चीफ इंजीनियर एआर पंवार व ओमनी कंपनी के इंजीनियर- मैनेजर्स से चर्चा की। उन्होंने दोबारा काम करने का कहा। ऐसे में दिखावतीतौर पर कॉलम तोड़े गए, बाकी को मलबे से दबाकर जल्दी से सीमेंट कांक्रीट से भरने की कवायद है।
गौरतलब है कि यदि कॉलम इसी जैकल स्थिति में भरे गए तो इसपर दस मंजिला भवन का भार वहनीय नहीं होगा। निगमायुक्त केवीएस चौधरी के अनुसार किसी भी तरह की गड़बड़ नहीं होने दी जाएगी। इसकी जांच कराई जा रही है।
---------------------------------------------
यूटिलिटी: बिजली रहेगी गुल
भोपाल. बिजली लाइन रखरखाव के लिए मंगलवार को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक- जेके टाउन, विराशा हाइट, होटल हॉलमार्क, ए- वन प्लाजा, ए- वाय व संबंधित क्षेत्र।

थोड़ी से बारिश, हबीबगंज से बावडिय़ा ब्रिज तक जलभराव
भोपाल. थोड़ी सी बारिश में शहर के कई क्षेत्रों में रविवार को जलभराव की स्थिति बन गई। बावडिय़ा बिब्रज के आसपास से लेकर हबीबगंज अंडरब्रिज के पास पानी जमा हो गया। थोड़ी सी बारिश में सड़कों पर एक फीट तक पानी जमा हो गया। होशंगाबाद रोड पर सबसे अधिक जलभराव की स्थिति बनी। बारिश के साथ चली हवा से तीन जगह पर पेड़ व उनकी डालियां भी टूट कर गिर गई। शाम के समय एमपी नगर से शाहपुरा, गुलमोहर, जिंसी व संबंधित क्षेत्रों में जलभराव से जाम की स्थिति भी बनी। अचानक तेज बारिश से शहर में बिजली के 40 से अधिक फीडर फॉल्ट हुए। इसमें दो हजार से अधिक उपभोक्ताओं को एक घंटे से अधिक समय तक अंधेरे में रहना पड़ा।