scriptअजब-गजब : जैक लगाकर ऊंचा उठा रहे मकान | house raising with jacks in bhopal new building technology | Patrika News

अजब-गजब : जैक लगाकर ऊंचा उठा रहे मकान

locationभोपालPublished: Sep 15, 2021 09:14:57 am

Submitted by:

deepak deewan

सड़क से एक फीट नीचे है मकान, जैक से 4.5 फीट ऊंचा होगा

house raising with jacks in bhopal new building technology

house raising with jacks in bhopal new building technology

भोपाल. कोलार की राजहर्ष कॉलोनी के एफ सेक्टर में सड़क से एक फीट नीचे हो गए मकान नंबर- 53 को जैक लगाकर सड़क से करीब 4.5 फीट ऊंचा उठाया जा रहा है। भोपाल में ऐसा पहली बार हो रहा है। हरियाणा से इसके लिए विशेष टीम बुलाई गई है। एक सप्ताह से इसके लिए काम चल रहा है, आगामी दो दिन में मकान को उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
ट्रेवल्स का काम करने वाले उदय पांढरे के मकान में थोड़ी सी बारिश में पानी भर जाता है। दो से ढाई फीट बारिश का पानी जमा हो जाता है। ऐसे में कम से कम साढ़े तीन फीट तक ऊंचाई बढ़ाना जरूरी है। नया मकान बनाने की तुलना में इसमें खर्च ४0 फीसदी आ रहा है। टीम करीब 200 जैक की मदद ले रही है। प्रति जैक 90 टन क्षमता वहन के आधार पर इन्हें लगाया गया है।
bhopal_house2.jpg
मकान मालिक के बेटे ध्रुव पांढरे का कहना है कि हमें मकान को सड़क से ऊंचा करना था। हमने कई तरीकों पर विचार किया। फिर ऑनलाइन सर्च में मकान को जैक से ऊंचा उठाने की तकनीक देखी। इसके बाद हरियाणा की कंपनी से संपर्क किया। अब उम्मीद है कि अब हमें जलभराव से मुक्ति मिलेगी।
इस समय भोपाल में करीब सवा लाख मकान सड़क से नीचे हैं। पुरानी सड़क पर नई सड़क बनाने की वजह से सड़क की ऊंचाई लगातार बढ़ रही है। स्ट्रक्चरल इंजीनियर शैलेंद्र बागरे बताते हैं कि प्लिंथ बीम पर ही दीवारें हैं, जिन्हें जैक लगाकर उठाया जा रहा है। हालांकि ये बेहद सावधानी और कार्यकुशल कर्मचारियों द्वारा ही किया जाना चाहिए। यदि थोड़ा भी झटका लगता है तो मकान के पूरे ढांचे को नुकसान पहुंच सकता है।
bpl_house1.jpg
ऐसे ऊंचाई बढ़ेगी
नीचे से मजबूती देने के लिए पहले उसे जैक व लोहेकी गर्डर पर जमाया गया।
मकान को बायीं ओर से करीब दो इंच तक पास के मकान की दीवार से दूर किया गया।
अब दायीं ओर वाले मकान की दीवार से दो इंच तक खिसकाया जाएगा।
जब पूरी तरह से ये आसपास के मकान से हट जाएगा तो ऊंचा करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
12 जैक को एक ही सिस्टम से जोड़ा जा रहा है और एक ही व्यक्ति उसे संचालित करेगा।
एक व्यक्ति एक साथ 12 जैक को उठाएगा।
12 व्यक्ति एक साथ इसे ऊंचा करेंगे।
एक बार में करीब डेढ़ फीट तक ऊंचाई बढ़ेगी।
//?feature=oembed
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो