Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में कई जिलों में चला बुलडोजर, ध्वस्त कर दिए मकान-दुकान

MP bulldozers News- एमपी के कई जिलों में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरु कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Notice to house owners in 12 colonies in Khargone district

Notice to house owners in 12 colonies in Khargone district- image ANI

MP bulldozers News- एमपी के कई जिलों में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरु कर दिया गया है। इसके अंतर्गत मकान दुकानों को जमींदोज किया जा रहा है। बुधवार को उज्जैन में उज्जैन विकास प्राधिकरण की जमीन पर बने मकान ढहा दिए गए। अलीराजपुर में भी बुलडोजर चला जहां अतिक्रमणों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पक्के निर्माणों को जमींदोज कर दिया गया। इससे पहले छिंदवाड़ा में भी करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम शुरु हुई।

बुधवार सुबह छिंदवाड़ा नगर निगम का दल, पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने पहुंची और यहां की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त बनाने का काम शुरु कर दिया। एसडीएम सुधीर जैन, नगर निगम आयुक्त सीपी राय के इस दल में शामिल दो जेसीबी ने सख्ती से सभी कब्जे हटाए। अतिक्रमणकारियों को स्वेच्छा से सभी कच्चा पक्का निर्माण तोड़कर यहां से हटने के लिए कहा गया था। जो नहीं हटे उनके खिलाफ सख्ती दिखाई गई।

यह भी पढ़ें : एमपी के 43 हजार अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खबर, अपग्रेड करेगी सरकार

उज्जैन में भी महाकाल मार्ग पर बेगम बाग क्षेत्र में जिला प्रशासन, नगर निगम, विकास प्राधिकरण और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने 4 मकानों को जमींदोज कर दिया। इन मकानों की लीज राशि कई सालों से जमा नहीं की गई थी। मामला कोर्ट में गया जिसके आदेश के बाद ये कार्रवाई की गई। यहां यहां 30 मकानों के मालिकों को नोटिस जारी कर दिया गया है।

अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया

अलीराजपुर में राजस्व विभाग, नगर परिषद और पुलिसकर्मियों के संयुक्त दल ने चंद्रशेखर आजाद नगर में बस स्टैंड से मेन रोड तक अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया। टीन शेड और कच्चे-पक्के निर्माणों को हटाया गया।