भोपाल

सैफ अली खान को कितनी नवाबी संपत्ति, तय करेगा दादी का हक

Saif Ali Khan Property: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान भोपाल नवाब की कितनी संपत्ति के हकदार हैं इसके लिए फिर से पुरानी फाइलें खोली जाएंगी।

2 min read
Jul 11, 2025
Saif Ali Khan Property (फोटो सोर्स : सैफ अली खान इंस्टाग्राम)

Saif Ali Khan Property: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान भोपाल नवाब की कितनी संपत्ति के हकदार हैं इसके लिए फिर से पुरानी फाइलें खोली जाएंगी। नवाब हमीदुल्ला खां की दूसरी बेटी साजिदा सुल्तान का हिस्सा तय करेगा। साजिदा सुल्तान सैफ अली खान की दादी थी। मामला ट्रायल कोर्ट में जाएगा। यहां घर बचाओ संघर्ष समिति भी पक्ष रखेगी। नवाबी संपत्ति की दावेदारी में कानूनी दांव पेंच के साथ शत्रु संपत्ति स्पष्ट हो जाएगी।

लगेगा बड़ा झटका

Saif Ali Khan Property (फोटो सोर्स : सैफ अली खान इंस्टाग्राम)

यह वह संपत्ति होगी जो आबिदा सुल्तान के हिस्से में आनी है। जायदाद में उत्तराधिकार का मामला अब तक हाईकोर्ट में था। ट्रायल कोर्ट में सुनवाई के दौरान नए पक्षकार जुड़ सकते हैं। उन लोगों ने अपना पक्ष रखने की बात कहीं जो नवाबी सपत्ति खरीद चुके हैं। अगर वह शत्रु़ संपत्ति में आई तो इन्हें बड़ा झटका लगेगा।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बन सकता है आधार

Saif Ali Khan Property (फोटो सोर्स : सैफ अली खान इंस्टाग्राम)

यह पूरा मामला हजारों लोगों से जुड़ा है। नवाब की बड़ी बेटी जो पाकिस्तान चली उनकी सपत्ति शत्रु सपत्ति घोषित हो चुकी है। लेकिन कई जगह दस्तावेजों में गड़बड़ी के कारण इसमें बदलाव नहीं हुआ। वर्तमान में यह हजारों लोगों के पास है।

Updated on:
11 Jul 2025 10:52 am
Published on:
11 Jul 2025 09:06 am
Also Read
View All

अगली खबर