10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जिंदगी में इन 3 चीजों को करने के बाद ही शनि देता है छप्पर फाड़ तरक्की

जिंदगी में इन 3 चीजों को करने के बाद ही शनि देता है छप्पर फाड़ तरक्की

2 min read
Google source verification
  Shani Dev

Shani Dev

भोपाल। आम लोगों की ऐसी धारणा है कि शनि सिर्फ और सिर्फ दुःख देते हैं परंतु सच्चाई ऐसी नहीं है, सच तो यह है कि शनि व्यक्ति को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं लेकिन हमेशा दुख देते है ये सच नहीं हैं। जिनकी कुण्डली में शनि का शुभ योग मौजूद होता है वह बड़े ही मेहनती व्यक्ति होते हैं। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि लोगों की ऐसी गलत धारणा है कि शनि सिर्फ लोगों को दुख पहुंचाता है। पंडित जी बताते है कि शनि एक न्यायप्रिय ग्रह है, जो हर प्राणी के साथ न्याय करता है। जो लोग अनैतिक और गलत कार्य करते हैं, उन्हें शनि का दंड अवश्य ही भोगना पड़ता है लेकिन जो लोग दूसरों का भला करते है शनि उनके साथ कभी भी गलत नहीं करते है।

जिनकी जन्मकुण्डली में शनि पहले, चौथे, सातवें या दसवें घर में अपनी राशि मकर या कुंभ में विराजमान होता है। उनकी कुण्डली में शश योग नामक पंच महापुरूष योग बनता है। यह एक प्रकार का राजयोग है। शनि अगर अपनी उच्च राशि तुला में बैठे हों तो भी यश योग जैसा शुभ फल देते है। मान्यतानुसार जिनकी कुण्डली में यह योग मौजूद होता है वह व्यक्ति गरीब परिवार में जन्म लेकर भी एक दिन धनवान बनता है। जिन तीन चीजों से शनि महाराज खुश होते हैं जानिए क्या है वे तीन चीजें.....

- पंडित जी बताते है कि शनि हमेशा न्याय का साथी रहा है। अपने जीवन में आप कभी भी किसी का बुरा न करें और न ही सोचें। शनि कई बार इम्तिहान लेते है कि आप कठिनाई भरे मार्ग पर चलते हुए सही रास्ता चुनते हैं या फिर उससे बचकर आसान डगर पर निकल जाते हैं। यदि आप आसान रास्ता चुनते हैं तो फिर परिणाम तो भुगतने ही होंगे लेकिन जो लोग कठिनाई भरे मार्ग पर चलते हुए मंजिल पाते हैं, शनि उन जातकों से बहुत खुश होते हैं और उन्हें सब कुछ प्रदान कराते हैं।

- शनि की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर शनिदेव की मूर्ति के पास तेल चढ़ाएं या फिर उस तेल को गरीबों में दान करें। इस दिन काला तिल और गुड़ चीटों को खिलाएं। इससे भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

- शनिवार को अपने खाने का कुछ भाग निकाल कर कौवों के लिए निकाल दें। साथ ही काली उड़द, तेल, काला कंबल, काला कपड़ा या फिर लोहे की चीजें ब्राहमण को दान में देनी चाहिए।