12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 इन तरीकों से आप पकड़ सकते हैं हिडन कैमरा, ये एप भी करेगा मदद

होटल रूम, ट्रायल रूम और बाथरूम में हिडन कैमरा होने के बारे में आप और हम नहीं जानते लेकिन कुछ तकनीक हैं जिनके माध्यम से पता किया जा सकता है कि कहीं कोई आपको देख तो नहीं रहा है।

3 min read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Apr 08, 2016

How to identify hidden camera

How to identify hidden camera

भोपाल। होटल रूम, ट्रायल रूम और सार्वजनिक बाथरूम ये ऐसी जगह हैं जहां हिडन कैमरे होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। आए दिन ऐसे मामले सामाने आ रहे हैं जहां लड़कियों के अश्लील वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो जाते हैं और उन्हें पता ही नहीं चलता कि ये सब कब हो गया? टेक्रिकल एक्सपर्ट नितिन गोयल बता रहें हैं ऐसे कुछ तरीके जिनसे यह पता लगाया जा सकता है कि कहीं कोई ख़ुफ़िया कैमरा आपको देख तो नहीं रहा है!


मिरर के पीछे छिपे हुए कैमरे
मिरर में हिडन कैमरा चेक करने के लिए, सबसे पहले मिरर पर एक उंगली रखें अगर शीशे पर रखी गई उंगली और शीशे में दिख रही उंगली के बीच में गैप रहता है तो मतलब ये ऑरिजनल शीशा है। लेकिन अगर शीशे में रखी गई उंगली के बीच में कोई गैप नहीं रहता है और वे जुड़ी रहती हैं तो मतलब शीशे के पीछे सब कुछ दिख रहा है और हो सकता है वहां पर कैमरा लगा हो जो सब रिकॉर्ड कर रहा हो।

आवाज पर दे ध्यान
रूम में अगर कोई आवाज आ रही है तो उसे ध्यान से सुनें, क्योंकि कुछ हिडन कैमरे मोशन सेंसिटिव होते हैं जो एक्टिविटी होने पर अपने आप ऑन हो जाते हैं। आवाज सुनकर उन्हें पकड़ा जा सकता है।


अगर गायब हों सिग्रल
ट्रायल रूम या बाथरूम में जाकर एक बार मोबाइल नेटवर्क पर जरूर ध्यान दें। अगर आपके मोबाइल के नेटवर्क चला जाएं, या अंदर जाकर आपका कॉल न लगे तो समझ जाएं कि रूम में हिडन कैमरा है।

लाइट को पहचाने
रूम में जब भी जाएं एक बार सभी लाइटे बंद करके पूरे रूम को चेक करें। कही कोई रेड लाइट या फिर ग्रीन लाइट तो नहीं जल रही है। अगर कहीं से भी रेड या ग्रीन लाइट की रोशनी मिले तो समझ जाएं कि इस रूम में हिडन कैमरा है।


यहां हो सकता है कैमरा
ट्रायल रूम में ट्रायल लेते समय इस बात पर जरूर ध्यान दें की कहीं रूम के हुक या हैंडल में कोई हिडन कैमरा तो नहीं छुपा। इसके अलावा अगर दरवाजे में नीचे या बीच में थोड़ा स्पेस है या कहीं से बीच में टूटा हुआ है। तो ध्यान रखें की कहीं उसमें कैमरा तो फिट नहीं किया गया है।

काम आएंगे एप
अगर आपके मन में हिडन कैमरा होने का शक हो बाजार में आरएफ सिग्नल डिटेक्टर या फिर बग डिटेक्टरटर खरीद लें, ये डिवाइस रूम में हिडन कैमरा होने पर आपको सर्तक कर देगी। इसके अलावा अपने स्मार्टफोन में हिडन कैमरा फाइंडर ऐप डाउनलोड करें। ट्रायल रूम में एंट्री करते ही इस ऐप को ऑन कर मोबाइल को ट्रायल रूम में घुमाएं। अगर लाल रंग का निशान ब्लिंक करते हुए दिखे तो समझ जाएं रूम में कैमरा छुपा हुआ है।

ये भी पढ़ें

image