भोपाल। होटल रूम, ट्रायल रूम और सार्वजनिक बाथरूम ये ऐसी जगह हैं जहां हिडन कैमरे होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। आए दिन ऐसे मामले सामाने आ रहे हैं जहां लड़कियों के अश्लील वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो जाते हैं और उन्हें पता ही नहीं चलता कि ये सब कब हो गया? टेक्रिकल एक्सपर्ट नितिन गोयल बता रहें हैं ऐसे कुछ तरीके जिनसे यह पता लगाया जा सकता है कि कहीं कोई ख़ुफ़िया कैमरा आपको देख तो नहीं रहा है!