6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस करवा चौथ ऐसे जीतें अपने पति का दिल…

बहुत खास है इस साल का करवाचौथ...

4 min read
Google source verification
special karwa chouth

इस करवा चौथ ऐसे जीतें अपने पति का दिल...

भोपाल। करवाचौथ के खास मौके पर विवाहित महिलाएं अपने पति की अच्‍छी और लंबी उम्र की कामना करती हैं और जीवन भर इस दिन व्रत रखती हैं। इस साल यह त्योहार 28 अक्टूबर यानि रविवार को है।

इस साल ये है खास...
पंडित सुनील शर्मा के अनुसार इस बार 70 साल बाद करवाचौथ पर विशेष योग बन रहा है। जब रोहिणी नक्षत्र और मंगल का योग एक साथ आ रहा है। ज्योतिष के मुताबिक यह योग करवाचौथ को और अधिक मंगलकारी बना रहा है। इससे पूजन का फल हजारों गुना अधिक होगा।

करवाचौथ पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग होना अपने आप में एक अद्भुत योग है। वहीं रविवार होने से इसका महत्व और बढ़ गया है। चंद्रमा में रोहिणी का योग होने से मार्कण्डेय और सत्यभामा योग बन रहा है।

यह योग चंदमा की 27 पत्नियों में सबसे प्रिय पत्नी रोहिणी के साथ होने से बन रहा है। पति के लिए व्रत रखने वाली सुहागिनों के लिए यह बेहद फलदायी होगा। मान्यता है कि ऐसा योग भगवान श्रीकृष्ण और सत्यभामा के मिलन के समय भी बना था।

इस मंगल दिवस पर हर महिला चाहती है कि वह अपने जीवन-साथी के सामने परफेक्ट दिखें, ताकि उनकी नजरें आपके चेहरे पर ही टिकी रहें। ब्यूटिशियन रजनी शर्मा के अनुसार आप भी इस करवाचौथ सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं और इस खास दिन में पति के दिल की रानी बनना चाहती हैं तो कुछ टिप्‍स आपकी हेल्‍प कर सकते हैं।

ये हैं परफेक्ट दिखने के टिप्स:
1. चमकदार त्वचा के लिए...
ब्यूटिशियन रजनी शर्मा के मुताबिक अपनी स्किन को हेल्‍दी रखने के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा पानी पीना बहुत जरूरी है। इसलिए कुछ दिन पहले से ही अपनी डाइट में ज्‍यादा पानी को शामिल कर लें। रेगुरल पानी लेते रहने से आपकी स्किन और अधिक चमकने लगती है।
इसके अलावा अच्छा होगा कि आप घर में बने मुल्तानी मिट्टी के साथ शहद वाले घरेलू पैक का इस्तेमाल करें। इसके अलावा अपने रोज़ाना की डाइट में फल और हरी सब्जियां जोड़ लें।

2. हाथों से पैरों तक की सुंदरता...
मेहंदी मोहब्बत और प्रेम की पहचान है क्योंकि इसके रंग की गहराई ये बताती है कि पति अपनी पत्नी को कितना प्यार करता है।

अपने हाथों और पैरों को और अधिक सुन्दर बनाने के लिए आप वैक्सिंग, मैनिक्योर, पेडिक्योर आदि भी करा सकती हैं। नाखूनों के लिए बहुप्रचलित नेल आर्ट की ओर भी आप रुख कर सकती हैं।

3. खास हेयरस्टाइल...
इन दिनों कई रंगों के बालों का ट्रेंड है। अपने चेहरे के आकार और उसके टोन के हिसाब से बालों का रंग चुनें। अपनी ड्रेस के अनुसार ही आपका हेयरस्टाइल होना चाहिए इसके लिए आप बन, ब्रेड, कर्ल आदि कर सकती हैं।

इन हेयर एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करके आप अपने हेयर स्टाइल में चार चांद लगा सकती हैं। साधारण और आंखों को भा जाने वाले लुक के लिए आप बालों को हल्का कर्ल कर सकती हैं या इसे सीधा रख सकती हैं।

4. आंखों का मेकअप...
कलर या सबका ध्यान खींचने वाले कलर के आई लाइनर का इस्तेमाल करें। आप डबल आई लाइनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। पहले साधारण ब्लैक लाइनर का इस्तेमाल करें और फिर उसके ऊपर कलर लाइनर का।

अगर आप वाकई आई शैडो का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो फिर आप कच्चे कलर को चुनें या फिर उसके ऊपर भूरा या काले रंग का इस्तेमाल स्मूक के तौर पर करें। आंख के बीचो-बीच कुछ ऐसे कलर का इस्तेमाल करें जो सबका ध्यान खींचे।

5. चेहरा भी दिखे खास...
आप पूरे चेहरे का फाउन्डेशन लगा सकती हैं। इसका फायदा ये होगा कि आपको कन्सीलर (मिलान कराने) की जरूरत नहीं होगी और न ही आपका चेहरा भारी भरकम या बनावटी लगेगा। हल्के सॉफ्ट रेड कलर के हाईलाइटर का इस्तेमाल करें। फिर एक बड़ी बिन्दी लगा लें।

6. होंठों का लुक...
होंठ यानि लिप्स हमेशा ही आपके लुक को पूरा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनके लिए इस बार मुख्य रंगों में से एक को चुनें, जैसे गहरा भूरा, बरगन्डी ताकि आप कुछ अलग और आकर्षक लग सकें। बस महरून और लाल रंग का इस्तेमाल यहां न करें।

करवा चौथ व्रत की सरल विधि...

- सूर्योदय से पहले स्नान करके व्रत रखने का संकल्प लें।

- फिर मिठाई, फल, सेंवई और पूड़ी की सरगी ग्रहण कर व्रत शुरू करें।

- संपूर्ण शिव परिवार और श्रीकृष्ण की स्थापना करें।

- गणेश जी को पीले फूलों की माला, लड्डू और केले चढ़ाएं।

- भगवान शिव और पार्वती को बेलपत्र और श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें।

- श्रीकृष्ण को माखन-मिश्री और पेड़े का भोग लगाएं।

- उनके सामने मोगरा या चन्दन की अगरबत्ती और घी का दीपक जलाएं।

- मिटटी के कर्वे पर रोली से स्वस्तिक बनाएं।

- कर्वे में दूध, जल और गुलाब जल मिलाकर रखें और रात को छलनी के प्रयोग से चंद्र दर्शन करें और चन्द्रमा को अर्घ्य दें।

- इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार जरूर करें, इससे सौंदर्य बढ़ता है।

- इस दिन करवा चौथ की कथा कहनी या फिर सुननी चाहिए।

- कथा सुनने के बाद अपने घर के सभी बड़ों का चरण स्पर्श करना चाहिए।

पति की दीर्घायु की कामना कर पढ़ें यह मंत्र : -

'नमस्त्यै शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभा। प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे।'

करवे पर 13 बिंदी रखें और गेहूं या चावल के 13 दाने हाथ में लेकर करवा चौथ की कथा कहें या सुनें। कथा सुनने के बाद करवे पर हाथ घुमाकर अपनी सासुजी के पैर छूकर आशीर्वाद लें और करवा उन्हें दे दें। 13 दाने गेहूं के और पानी का लोटा या टोंटीदार करवा अलग रख लें।

वहीं चन्द्रमा निकलने के बाद छलनी की ओट से उसे देखें और चन्द्रमा को अर्घ्य दें। इसके बाद पति से आशीर्वाद लें। उन्हें भोजन कराएं और स्वयं भी भोजन कर लें। पूजन के बाद आस-पड़ोस की महिलाओं को करवा चौथ की बधाई दें।