21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Cockroach Free Home: ये आसान उपाय आपके घर में नहीं आने देंगे कॉकरोच!

कॉकरोचों को जड़ से दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय!...

4 min read
Google source verification
cockroach

कॉकरोचों को जड़ से दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय!

भोपाल। बारिश का मौसम आ चुका है, ऐसे में घरों, आफिस या अन्य जगहों पर कॉकरोचों जिन्हें आम भाषा में तिलचट्टा भी कहते हैं, उनका बाहर आना आम बात हो जाती है। किसी भी गंदगी से बाहर आने वाले ये कॉकरोच एक ओर जहां बीमारियों को अपने साथ लेकर चलते हैं, वहीं इन्हें देखते ही कई लोग घिन के चलते चीख तक देते है।

इनमें भी खासतौर से अधिकांश महिलाएं कॉकरोच से बहुत डरती हैं। घर में कॉकरोच बढ़ने पर आप काफी परेशान हो जाते हैं। ये न केवल खाने-पीने के सामान में घुस जाते हैं बल्कि इनसे आपको घिन भी होने लगती है। रसोई और ठंडक वाले स्थान में इनकी संख्या काफी तेजी से बढ़ जाती है।

इस संबंध में डॉ. राजकुमार का कहना है कि कॉकरोच बीमारियों का घर हैं। जो हमारे घर में कहीं न कहीं छुपे हुए मिलते हैं। वहीं कॉकरोच को देखते ही हम उनको भगाने के बारे में सोचने लगते हैं।

ऐसे में लोग कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के उपाय अजमाते हैं। इसके लिए वे केमिकल्स की दवाइयों का भी उपयोग करते हैं, लेकिन कई बार सफलता नहीं मिलती। वहीं कॉकरोज के संबंध में जानकारों का मानना है कि इन्हें घर में बनाई गई दवा से घर के बाहर किया जा सकता है, इस संबंध में पेस्ट कंट्रोल के जानकार ब्रजेश का कहना है कि हम घर पर ही कॉकरोच को दूर भागने का ऐसा उपाय कर सकते हैं। जिसके चलते आपका घर आफिस आदि जगह कॉकरोज मुक्त हो सकती है।

ये है कुछ रामबाण तरीके...
1. बेकिंग सोडा एंड शुगर : बेकिंग सोडा के कारण रासायनिक प्रतिक्रिया कॉकरोच के पेट को बुरी तरह परेशान कर सकती है और उन्हें मार सकती है। चूंकि बेकिंग सोडा की कॉकरोच को आकर्षित नहीं करती है, इसलिए उन्हें लुभाने के लिए चीनी का उपयोग किया जाता हैं। बेकिंग सोडा और चीनी की बराबर मात्रा लें और उन्हें अच्छी तरह मिलाएं। अब इय मिश्रण को कंटेनर में रखें, जहां कॉकरोच आसानी से पहुंच सके इस तरह आप कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं।

2. साबुन सोल्यूसन : डिश शॉप कॉकरोच को मारने के लिए एक और सस्ता तरीका हैं। साबुन और पानी या डिश धोने के साबुन का उपयोग करना है। साबुन सोल्यूसन कॉकरोच को हाइड्रेटेड रखता है, और इसलिए वे निर्जलीकरण से मर जाते हैं। तरल साबुन और पानी मिलाएं और एक स्प्रे बोतल में सोल्यूसन डाल दे। इसके बाद संभव हो तो कोनों पर स्प्रे और सीधे कॉकरोच पर स्प्रे करें।

ये भी हैं उपाय...
बाजार में मिलने वाले तमाम उत्पाद कॉकरोच को भगाने का दावा करते हैं लेकिन आप कुछ घरेलू उपायों से भी कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं।

1. तेज पत्ता : तेज पत्ते की गंध से कॉकरोच भाग जाते हैं। घर के जिस कोने में भी कॉकरोच पनप रहे हों, वहां तेज पत्ते की कुछ पत्तियों को मसलकर रख दें। कॉकरोच उस जगह से भाग जाएंगे। यदि कॉकरोच का प्रकोप ज्यादा है तो समय-समय पर पत्तियां बदलते रहें।

2. कॉफी : कॉकरोच को भगाने में कॉफी भी काफी असरदार होती है। जहां कॉकरोच हैं, वहां पर आप कॉफी के कुछ दाने रख दें। कॉफी के दानों को खाकर कॉकरोच मर जाएंगे। बाद में आप इस जगह की सफाई कर दें।

3. बोरिक पाउडर : बोरिक पाउडर का इस्तेमाल भी कॉकरोच को भगाने के लिए किया जाता है। जिस जगह कॉकरोच का प्रकोप हो, वहां पर बोरिक पाउडर का छिड़काव कर दें। छिड़काव करते समय यह ध्यान रखें कि बच्चे इससे दूर रहे, वरना यह हानिकारक भी हो सकता है।

4. केरोसिन ऑयल : केरोसिन ऑयल का प्रयोग करने से भी कॉकरोच जल्द भाग जाते हैं। स्प्रे मशीन में केरोसिन का तेल लेकर कॉकरोच वाली जगह पर छिड़काव कर दें। हो सके तो घर से बाहर जाने के कुछ देर पहले छिड़काव करें, ताकि आपको इसकी बदबू से परेशानी न हो।

5. लौंग की खुशबू : तेज खुशबू वाली लौंग भी कॉकरोच को भगाने का अच्छा उपाय है। घर में जहां-जहां कॉकरोच हैं उसके आसपास की जगहों पर लौंग की कुछ कलियों को रख दें। ऐसा करने से जल्दी कॉकरोच भाग जाएंगे। समय-समय पर इन्हें बदलते रहें।

6. जाली लगाएं : कॉकरोच का प्रकोप सीलन या ठंडक वाली जगह जैसे नाली के पास तेजी से फैलता है। अपने घर में नाली और पतनाले आदि के पास जाली का इस्तेमाल करें। जाली लगाने से कॉकरोच घर के अंदर नहीं घुसेंगे।

7. खीरे की गंध : घर में आपको जहां भी कॉकरोच नजर आएं वहां आप खीरे की कुछ स्लाइस काटकर रख दें। खीरे की गंध से कॉकरोच भाग जाते हैं। खीरा एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो जीवाणुओं के विकसित होने में बाधा उत्पन्न करता है।


ऐसे किचन में नहीं आएंगे...
किचन के कोनों में सही से साफ-सफाई न होने की वजह से वहां कॉकरोच घर बना लेते हैं। ऐसे में कॉकरोचों को भगाने के लिए लहसुन-प्याज और काली मिर्च को बराबर मात्रा में पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में पानी मिलाकर एक घोल बना लें। इस घोल को किसी स्प्रे करने वाली बोतल में डाल लें और जिन जगहों से कॉकरोच अधिक आते हैं, वहां इसका छिड़काव करें। इसका छिड़काव दिन में दो से तीन बार और हफ्तेभर तक अपनाएंगे तो कॉकरोच भाग जाएंगे।