10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश में ह्यूमन ट्रैफिकिंग : RPF ने बिहार से तमिलनाडु ले जाई जा रही 32 युवतियों को पकड़ा

भोपाल के बैरागढ़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 32 युवतियों पकड़ा है।

2 min read
Google source verification
News

मध्य प्रदेश में ह्यूमन ट्रैफिकिंग : RPF ने बिहार से तमिलनाडु ले जाई जा रही 32 युवतियों को पकड़ा

मध्य प्रदेश की रजधानी भोपाल में मानव तस्करी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि, भोपाल के बैरागढ़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 32 युवतियों पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि, सभी युवतियों को नौकरी का झांसा देकर बिहार के पटना शहर से तमिलनाडु ले जाया जा रहा था।

एक साथ इतनी युवतियों को एक राज्यो से दूसरे राज्य ले जाने पर पुलिस द्वारा मानव तस्करी की आशंका व्यक्त की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस द्वारा की गई कारर्वाई के बाद मामले से युवतियों का कनेक्शन होने पर इसकी सूचना भोपाल महिला थाने को भी दी गई। जानकारी लगते ही महिला थाना पुलिस भी तत्काल ही बैरागढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची और सभी 32 युवतियों को लेकर थाने आ गई है। बताया जा रहा है कि, सभी युवतियों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर अस्पताल के कर्मचारी से दे-दनादन, महिला ने चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल


इस तरह युवतियों पर हुआ RPF को संदेह

जानकारी के अनुसार, पकड़ी गई सभी युवतियों के साथ दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि, दोनों युवक इन युवतियों को ट्रेनिंग के नाम पर तमिलनाडु ले जा रहे थे। पूछताछ के बाद मानव तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा होने की संभावना है। सभी 32 युवतियां इंदौर- पटना एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 19322 पर पटना से बैरागढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरी थी, तभी आरपीएफ की उनपर नजर पड़ी और आने - जाने के बारे में जानकारी ली। पूछताछ में सभी एकसाथ रटा रटाया जवाब दिया, जिसपर पुलिस को संदेह होने पर सभी को पकड़ लिया गया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन, देखें वीडियो